Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगे ढेरों लाभ के अवसर
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन : अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुओं को एहतियात के साथ इस्तेमाल करें।
कर्क : समय चूंकि नुकसान वाला है, इसलिए न तो लेन-देन के कामों में लापरवाही बरतें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।
सिंह: खेती उत्पादों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कन्या : राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु चाह कर भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, अफसर आपका लिहाज करेंगे।
आज का राशिफल 8 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (8th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 8 मार्च- मन क्यों बहका री बहका आधी रात को
तुला : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, इसलिए लिमिट में खान-पान करना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखना जरूरी।
मकर: शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकते हैं, इसलिए उनके साथ निकटता रखनी किसी समय महंगी पड़ सकती है।
कुम्भ : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, इरादों में मजबूती, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: किसी पैंडिंग पड़े जायदादी काम को हाथ में लेने पर पॉजिटिव नतीजा मिलने की आशा, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन परेशानी रह सकती है।