Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, जिंदादिल होते अपने मन पर भी जब्त रखने की जरूरत होगी।
मिथुन : सितारा उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला इसलिए किसी न किसी पंगे-झमेले के जागने का खतरा बना रहेगा, नुकसान का भी भय।
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
सिंह: किसी अफसर के सॉफ्ट कंसिडरेट रुख के कारण आपकी लटकती चली आ रही कोई समस्या सुलझ सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, शत्रु भी आपके सम्मुख अपने आपको बेबस सा महसूस करेंगे।
Tarot Card Rashifal (6th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 6 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
आज का राशिफल 7 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला : खान-पान में उन चीजों को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो तबीयत को सूट न करती हों, सफर भी न करना सही रहेगा।
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
धनु : टैंस, अस्थिर तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी यत्न को उसके टार्गेट की तरफ न ले जा सकेंगे।
मकर: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती हैं, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।
कुम्भ : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ जहां अच्छा रिजल्ट देगी वहां कोई बाधा-मुश्किल भी राह से हटेगी।
मीन: बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, विरोधी निस्तेज रहेंगे मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।