Daily horoscope : आज इन राशियों की सभी इच्छाएं होंगी पूरी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
प्रॉपर्टी के कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस बढ़ेगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न रखेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
कारोबारी कामों में लाभ, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्रोग्राम में कोई कम्पलीकेशन हटेगी, कारोबारी टूरिंग प्लान करना सही रहेगा, सफलता साथ देगी।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, एग्रीकल्चरल प्रॉडक्ट्स, एग्रीकल्चरल इम्पलीमैंट्स, टूल्स, फर्टीलाइजर्स, सीड्स का काम करने वालों की अर्थदशा कम्फर्टेबल रहेगी।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
खर्च पर कंट्रोल रखने का यत्न करना चाहिए वर्ना फाइनैंशियल तंगी महसूस होने लगेगी, न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही उधारी में।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
बड़े लोग हर मामले में आपके साथ सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे, सुपोर्ट करेंगे, मगर हल्की नेचर वाले किसी साथी पर ज्यादा भरोसा न करना सही रहेगा।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
राज दरबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर सॉफ्ट, सुपोर्टिव तथा कंसिडरेट बने रहेंगे, फिर भी आपको अपना दृष्टिकोण मजबूती के साथ पेश करना होगा।
आज का राशिफल 4 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (4th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 4 मार्च- आग लगी दिल में तो दिल को तेरी याद आयी
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
आम सितारा आपको हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, सोच-विचार में गंभीरता, परिपक्वता बनी रहेगी, कामकाजी काम भी सही बने रहेंगे।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
आम सितारा स्ट्रांग, मनोबल, दबदबा बना रहेगा, अपने कामों को निपटाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका बेहतर नतीजा मिलेगा।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, फैमिली फ्रंट पर कुछ खींचातनी, नाराजगी रह सकती है।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु,खो,गा,गि
शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने, नीचा दिखाने या टांग खींचने का कोई भी मौका हाथ से न जाने देगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सेहत, खासकर पेट के लिए समय ढीला, खानपान मर्यादा में करना ठीक रहेगा, कोई भी काम जल्दबाजी में फाइनल न करना चाहिए, नुक्सान का डर।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।