Daily horoscope : आज इन राशियों के घर आएंगी ढेरों खुशियां

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्हीकल्स की सेल- परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी।

वृष: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी आप की पकड़ में रहेंगे तथा आपका लिहाज करेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मिथुन : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

कर्क : सेहत की संभाल रखें, खान-पान अटैंटिव रह कर करें, उधारी में फंसने या अपनी कोई पेमैंट किसी के नीचे फंसाने से भी बचें।

सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव तथा सौहार्द बना रहेगा।

कन्या : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।

आज का राशिफल 27 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (27th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 27 फरवरी- प्यार किया है प्यार करेंगे, दुनिया से अब हम न डरेंगे

तुला : संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी तथा उसके सहयोग के साथ आपको अपनी कोई समस्या सुलझाने में मदद मिलेगी।

वृश्चिक: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।  

धनु : यदि किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज के साथ सुनेगा।

मकर: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग में लाभ देने तथा कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, वैसे आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मीन: सितारा चूंकि उलझनों वाला है, इसलिए ध्यान रखें कि कोई बना-बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News