Daily horoscope : आज इन राशियों को बरतनी होगी सावधानी
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 07:27 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति मगर शीत वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें।
आज का राशिफल 3 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 3 फरवरी- तुम आए तो आया मुझे याद गली में आज चांद निकला
Tarot Card Rashifal (3rd February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृष: चूंकि जनरल सितारा ढीला है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के कामों में एहतियात बरतनी सही रहेगी।
मिथुन : व्यापार कारोबार के कामों में लाभ, कारोबारी टूरिंग प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग भी आपके प्रति साफ्ट रुख रखेंगे।
सिंह: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी।
कन्या : सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं का इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों।
तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल रहेगा।
वृश्चिक: वैरी विरोधी आपकी प्लानिंग के आगे बढ़ने में रुकावट बन सकते हैं, नुकसान परेशानी का भी डर।
धनु : संतान के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है, यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम आगे बढ़ सकती है।
मकर: जमीनी कामों को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कुम्भ : स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव, व्यस्त तथा इफैक्टिव रखेगा।
मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।