निर्जला एकादशी: आज इन राशियों को होगी पुण्य फलों की प्राप्ति

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : अर्थ मोर्चे पर स्थिति बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

वृष: खर्चों का जोर, चूंकि अर्थ दशा में किसी समय तंगी महसूस हो सकती है, इसलिए टाले जाने वाले खर्चों को टाल देना चाहिए।

मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल करना ठीक रहेगा।

कर्क : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे ।

सिंह : आम सितारा मजबूत जो आपको हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, कामकाजी व्यस्तता भी रहेगी।

कन्या: सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी-खींचातनी रहेगी।

Nirjala ekadashi vrat katha: आज अवश्य पढ़ें, निर्जला एकादशी व्रत कथा

Nirjala Ekadashi Vrat: निर्जला एकादशी व्रत में कब पीना चाहिए पानी, रखें व्रत नियमों का खास ध्यान

Nirjala Ekadashi- निर्जला एकादशी पर इस शास्त्रीय विधि से करें पूजा

Rani Laxmi Bai Death Anniversary: अंग्रेजों को ‘नाकों चने चबवाने’ वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पढ़ें कथा

आज का पंचांग- 18 जून, 2024

आज का राशिफल 18 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (18th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 18 जून - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा

Mangal Dosha: शादीशुदा जिंदगी में गरमाहट बनाए रखेंगे ये उपाय

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम तथा मौसम के एक्सपोइजर से भी बचाव रखें। 

वृश्चिक: समय नुकसान वाला, इसलिए न तो उधारी में फंसें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई धनराशि फंसने दें।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मकर: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख की बदौलत आपको अपनी किसी सरकारी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी।

कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान सम्मान की प्राप्ति।

मीन: पेट के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगी, तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं खान-पान में इस्तेमाल न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News