Daily Horoscope: आज इन राशियों के जीवन में छाई रहेगी खुशियों की बहार
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 10:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों की अनदेखी न करनी सही रहेगी, क्योंकि नुकसान पहुंचाने के मामले में वे आपका जरा भी लिहाज न करेंगे।
वृष: संतान न तो पूरी तरह से आपके साथ सहयोग करेगी और न ही पूरा तालमेल रखेगी, इसलिए आपको उसे समझदारी के साथ डील करना चाहिए।
Tarot Card Rashifal (7th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मिथुन: जमीनी कामों के लिए सितारा कमजोर है, पूरा जोर लगाने पर भी आपका कोई यत्न सिरे न चढ़ेगा, मन भी उदास-अपसैट सा रहेगा।
लव राशिफल 7 दिसंबर- कतरा-कतरा बहता चला वो प्यार की धारा
कर्क : कामकाजी साथी पूरी तरह से न तो आपका साथ देंगे और न ही तालमेल रखेंगे, इसलिए उन पर आंखें मूंद कर भरोसा न करना ठीक रहेगा।
आज का राशिफल 7 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : कारोबारी कामों के लिए आपकी मेहनत तथा भागदौड़ मनमर्जी का नतीजा न देगी, कामकाजी टूरिंग भी टाल देना ठीक रहेगा।
अयोध्या: रामलला की प्राण अनुष्ठान में मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर सहित 7 हजार लोग आमंत्रित
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा पहले जैसी रहेगी, मगर जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगा कर करें, मन भी उदास, परेशान, अपसैट सा रहेगा।
Varanasi: काशी-अयोध्या के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस
तुला : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, कामकाजी टूरिंग भी न करें।
Utpanna Ekadashi: इस विधि से करें उत्पन्ना एकादशी व्रत तभी मिलेगा पूरा पुण्य फल, पढ़ें कथा
lucky things to see in morning: सुबह इन्हें देखकर घर से निकले, दिन बन जाएगा
New Year: नए साल में बनना चाहते हैं धनवान, न करें यह Mistakes
New year predictions 2024: आने वाला नया साल इन राशियों के जीवन में लेकर आएगा एक बड़ा Surprise !
December 2023 Sagittarius Horoscope: धनु राशि के लिए दिसंबर महीने का राशिफल
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Great History of Panj Pyare: आप भी जानें कौन थे गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारे, पढ़ें कथा
Smile please: ये है सफलता के मूल मंत्र
Ghanta Ghar Mandi: आत्मा को रोकने के लिए बजाया जाता है घंटा, पढ़ें रोचक इतिहास
वृश्चिक: सितारा कारोबारी कामों में लाभ देने तथा कामकाजी मेहनत तथा टूरिंग का अच्छा रिजल्ट देने वाला है मगर संतान की तरफ से परेशानी रह सकती है।
धनु : ध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम उलझ बिगड़ न जाए।
मकर: चूंकि आम सितारा ढीला है, इसलिए कदम-कदम पर आपको मुश्किलों के साथ निपटना पड़ सकता है, मन भी परेशान रहेगा।
कुम्भ: पूरा परहेज तथा एहतियात रखने के बावजूद भी पेट कुछ न कुछ बिगड़ा रहेगा, इसलिए खान-पान में संयम बरतें।
मीन: कामकाजी दशा अच्छी, मगर अनमने मन के साथ किया गया कोई यत्न सिरे न चढ़ेगा, फैमिली फ्रंट पर भी कुछ तनातनी रहने का डर बना रहेगा।