Daily horoscope : सप्ताह का आरंभ इन राशियों को देगा ढेरों खुशियां
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा दोपहर तक जमीनी तथा अदालती काम संवारने तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में भी हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
वृष: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मगर बाद में आप जोश के साथ हर काम को अटैंड करेंगे।
मिथुन: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए आपकी कोशिशों का अच्छा नतीजा देने वाला, मगर बाद में भागदौड़ बढ़ेगी।
कर्क : सितारा अर्थ तथा कारोबारी दशा कंफर्टेबल रखने वाला, आमतौर पर आप हावी, प्रभावी तथा एक्टिव रहेंगे, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
सिंह: सितारा दोपहर तक नुकसान देने तथा हर फ्रंट पर एहतियात बरतने वाला, मगर बाद में कामयाबी की राहें खुलेंगी।
कन्या : सितारा दोपहर तक कारोबारी मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा, मगर बाद में अपने आपको झमेलों से बचा कर रखें।
लव राशिफल 5 मई- हमको तुमसे प्यार हुआ है, जीना दुश्वार हुआ है
आज का राशिफल 5 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (5th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला: सितारा दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने तथा शत्रुओं को कमजोर रखने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।
वृश्चिक : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, दुश्मनों की भी आपके समक्ष कोई खास पेश न चलेगी।
धनु : सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा, मगर बाद में कामकाजी एक्टिविटी बढ़ेगी।
मकर: सितारा दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, मगर बाद में आप को विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।
कुम्भ : सितारा दोपहर तक कमजोर, कोई भी नया यत्न शुरू न करें, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।
मीन: सितारा दोपहर तक हर फ्रंट पर कामयाबी देगा, सोच में पॉजिटिविटी रखेगा, मगर बाद में अपने आपको प्रॉब्लम्स से बचा कर रखें।