Daily horoscope: आज इन राशियों के घर आएंगी खुशियां
punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 09:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा पेट के लिए कजोर, इसलिए शीत वस्तुओं तथा बाई वस्तुओं को कम यूज करें, लिखत-पढ़त का कोई काम भी जल्दबाजी में न फाइनल करें।
Wednesday Special: आज धारण करें गणेश रुद्राक्ष, बप्पा संग महादेव खुशियों से भरेंगे आपकी झोली
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी यत्न अनमने मन से न करना चाहिए, फैमिली फ्रंट पर तालमेल का अभाव दिखाई देगा।
मिथुन: कमजोर तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण आप हर दम असमंजस तथा दुविधा में रहेंगे तथा कोई भी स्टैंड न ले सकेंगे।
लव राशिफल 15 नवंबर- मेरी नज़र का सफ़र, तुझपे ही आके रुके
कर्क : मन पर गलत तथा नैगेटिव सोच का प्रभाव बढ़ सकता है, इसलिए आप हर मामले को नैगेटिव नजरिया से देखेंगे।
आज का राशिफल 15 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : कोई भी जमीनी काम हाथ में न लें, क्योंकि आपकी किसी भी सोच तथा यत्न के सिरे चढ़ने की आशा न होगी, नुकसान का भी डर।
Tarot Card Rashifal (15th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: घटिया साथियों के साथ न तो मेलजोल रखें और न ही निकटता रखें, क्योंकि उनका साथ नुकसान के अतिरिक्त कुछ न देगा।
Gangotri Dham: गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
तुला : कारोबारी कामों की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी, कारोबारी टूर का प्रोग्राम भी न बनाना ठीक रहेगा।
November 2023 Aquarius Horoscope: कुंभ राशि के लिए नवंबर महीने का राशिफल
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता तो साथ देगी, मगर हर यत्न पूरा जोर लगाकर करें, मन भी टैंस-सा रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, नुकसान का भी डर, उधारी में फंसने से भी बचना ठीक रहेगा।
November 2023 Pisces Horoscope: मीन राशि के लिए नवंबर महीने का राशिफल
मकर: सितारा आमदन वाला, अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
Inspirational Story: महात्मा बुद्ध के इस प्रसंग से जानें, क्या है मनुष्य की सबसे बड़ी शक्ति ?
कुम्भ: किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई बना बनाया काम उखड़-बिगड़ सकता है।
मीन: समय बाधाओ-मुश्किलों वाला, मनोबल को कमजोर रखने वाला, इसलिए हर काम पूरी तरह से एक्टिव रह कर करें।