धनतेरस: आज इन राशियों के जीवन से दूर होगी पैसों की तंगी
punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: हिम्मत तथा उत्साहहीन मनोबल के कारण आपका मन कुछ भी करने के लिए राजी न होगा, सफर भी परेशानी देने वाला होगा।
Shukra Pradosh: आज बन रहा है धनतेरस और शुक्र प्रदोष का शुभ संयोग, घर में शुभ-लाभ के लिए करें ये काम
वृष: किसी धार्मिक, प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन सत्संग में मन न लगेगा, सफर से भी बचना सही रहेगा।
आज का पंचांग- 10 नवंबर, 2023
मिथुन: प्रॉपर्टी के कामों के लिए सितारा ढीला, न तो आपका कोई यत्न आगे बढ़ेगा और न ही आप कोई कोशिश शुरू कर सकेंगे।
आज का राशिफल 10 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : कामकाजी साथी न तो आपके साथ को-आप्रेट कर सकेंगे और न ही तालमेल रख सकेंगे, मनोबल में भी टूटन का एहसास बना रहेगा।
लव राशिफल 10 नवंबर - मेरी ये दोनों पागल आंखें हर पल मांगे तेरा नजारा
सिंह : कारोबारी भागदौड़, टूरिंग भी कोई खास रिजल्ट न देगी, कामकाजी प्लानिंग में भी कोई खास पेशकदमी न होगी, मगर राहू की स्थिति सेहत के लिए ढीली हो गई है।
Tarot Card Rashifal (10th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: कारोबारी कोशिशें भी आगे न बढ़ेंगी, मन भी उदास, परेशान, डावांडोल सा नजर आएगा, अपने क्रोध पर भी जब्त रखना सही रहेगा।
Panch mahotsav: 1 Click में जानें धनतेरस से लेकर भाई दूज तक के शुभ मुहूर्त
तुला : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला हो सकता है, नुकसान का भी डर।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: सितारा धन लाभ देने तथा कारोबारी तौर पर बहुत एक्टिव रखने वाला, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
Diwali: दिवाली से जुड़ी हैं ये कथाएं, परंपराएं और रीति-रिवाज
धनु : किसी अफसर के रुख में सख्ती तथा नाराजगी के कारण आपके किसी सरकारी या गैर सरकारी काम में कोई न कोई बाधा जागती रहेगी।
मकर: ध्यान रखें कि मन पर प्रभावी रहने वाली नैगेटिविटी के कारण आपसे कोई गलत काम न हो जाए।
Choti Diwali: कब जलाया जाएगा यम के नाम का दीपक ? यहां जानें सही डेट और मुहूर्त
Choti Diwali: बुरी आत्माओं को दूर भगाने का दिन है नरक चतुर्दशी
Dhanteras: महालक्ष्मी को Invite करने से पहले करें कुबेर के स्वागत की तैयारी
कुम्भ: सितारा पेट के लिए कमजोर, खान-पान मर्यादा में करें, ध्यान रखें कि ड्राइविंग के दौरान आप के कहीं चोट न लग जाए।
Dhanteras: धन और समृद्धि का उत्सव है धनतेरस, जानें इसका ऐतिहासिक महत्व
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मगर किसी समय किसी गलत काम की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।