Daily horoscope: आज इन राशियों को होगी धन और यश की प्राप्ति
punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 08:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, वैसे भी आप हर तरह से हावी प्रभावी रहेंगे।
वृष: यदि किसी उलझे अटके काम को आगे बढ़ाने के लिए किसी बड़े व्यक्ति के सहयोग के लिए उससे मुलाकात करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
लव राशिफल 4 नंबवर- हर मोड़ पे जो साथ हो ऐसा हो हमसफ़र
मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, चिकनाइदार, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्टस, पेंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
Kali Chaudas: काली चौदस का शनिवार है खास, बचाएगा शनिदेव के प्रकोप से
कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों के लिए दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा।
Tarot Card Rashifal (4th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : कमजोर सितारा के कारण किसी बने बनाए काम या प्लानिंग के उखड़ने-बिगड़ने का डर रहेगा, एहतियात से हर कदम उठाना ठीक रहेगा।
आज का राशिफल 4 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या: सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा मुश्किल हटेगी, मगर कोई मानसिक परेशानी रहेगी।
Rama Ekadashi: रमा एकादशी व्रत करने वाले की सेवा में रहने लगती हैं अप्सराएं, पढ़ें कथा
तुला : किसी राजकीय काम को हाथ में लेने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, अफसरों के रुख में भी साफ्टनैस दिखेगी।
Dhanteras: धनतेरस पर खरीदा गया ये सामान, घर-परिवार में लेकर आता है Bad Luck
वृश्चिक: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
Ahoi Ashtami: यहां आधी रात में किया गया स्नान देता है संतान प्राप्ति का वरदान
धनु : सितारा सेहत को बिगाड़ने तथा मन को परेशान एवं डावांडोल रखने वाला, न तो सफर करें और न ही कोई कारोबारी टूर करें।
Uttar Pradesh: बागपत में मस्जिद पर लिखा जय श्री राम
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति बहुत सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
Sri Lanka: जाफना के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर पहुंचीं निर्मला सीतारमण
कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु के कारण हर मोर्चे पर परेशानीतथा आम हालात में टाइटनैस रहेगी।
मीन: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, मनोबल में भी सुदृढ़ता बनी रहेगी।