सिंह संक्रांति: आज सूर्य देव की कृपा से इन राशियों को मिलेगा खूब सारा धन
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा मजबूत, जो हर फ्रंट पर आपकी पैठ, धाक बनाए रख सकता है, यत्न करने पर संतान के साथ जुड़ी कोई प्रॉब्लम सुलझ सकती है।
वृष: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, वैसे हर फ्रंट पर आप मजबूत रहेंगे।
Tarot Card Rashifal (17th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मिथुन: यत्न करने पर किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा, कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगी तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
Surya Gochar: आज दिखेगा सूर्य का चमत्कार, अपनी ही राशि में 1 साल बाद आकर देंगे जबरदस्त लाभ !
कर्क : कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मगर ढैया आपके लिए मुश्किलें पैदा करती रह सकती है, ध्यान से रहें।
Rahu Ketu Upay: राहु-केतु के उपाय से मिलेंगे जीवन में तमाम सुख, जानें कैसे ?
सिंह : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।
Amarnath Yatra: 2 दिन बाद श्री अमरनाथ यात्रा बहाल, 834 शिवभक्त पहलगाम, बालटाल रवाना
कन्या: चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए न तो कोई नया काम शुरू करें तथा न ही किसी चल रही कोशिश को आगे बढ़ाएं।
Banke Bihari Temple new: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास घर की छत ढहने से 5 की मौत, 4 लोग घायल
तुला : मिट्टी, रेता, बजरी, सीमैंट, टिम्बर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मगर घरेलू मोर्चे पर परेशानी रहेगी।
Demolitions Near Krishna Janmabhoomi: कृष्ण जन्मभूमि के पास रेलवे के तोड़फोड़ अभियान पर लगी रोक
वृश्चिक: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे, तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, मगर स्वभाव में गुस्सा बना रहेगा।
आज का राशिफल 17 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
धनु: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग मैच्योर होगी आपकी भागदौड़ भी पाॅजिटिव रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
लव राशिफल 17 अगस्त - मैंने सोचा ना हो इतना प्यार करो
मकर: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से भी बचना चाहिए, सफर भी न करें क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।
Rajyog: आज बनेंगे 2 बड़े राजयोग, सूर्य-बुध की कृपा से इन 6 राशियों का भाग्य रहेगा प्रबल !
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, घरेलू फ्रंट पर पैठ बनी रहेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल एहतियात से करें।
मीन: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी न तो कमजोर समझें और न ही उस पर भरोसा करें क्योंकि मौका मिलने पर वह कभी भी आपका लिहाज न करेगा।