Daily horoscope: आज इन राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के रास्ते
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 11:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: जिन खर्चों को टाल सकें, उन्हें टाल देना ठीक रहेगा, क्योंकि ग्रह अर्थ तंगी देने तथा आर्थिक तौर पर टाइट रखने वाला है, नुक्सान का भी भय रहेगा।
Friendship day: आपकी फ्रेंडशिप में प्यार के रंग भर देंगे ये Best Gift
वृष: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा कारोबारी तौर पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, किसी नए कामकाजी प्रोग्राम के बारे सोचना भी सही रहेगा।
मिथुन: किसी अफसर के सपोर्टिव रुख के कारण आपका कोई उलझा-रुका काम कुछ आगे बढ़ सकता है, शत्रु भी आपके कंट्रोल में रहेंगे।
आज का राशिफल 6 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : ढैया के कारण किसी न किसी बाधा-मुश्किल के साथ निपटना पड़ सकता है इसलिए हरदम प्रो-एक्टिव रह कर हालात से निपटें।
Tarot Card Rashifal (6th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : पेट की संभाल रखें, मर्यादित खान-पान करें, शीत वस्तुओं को कम यूज करें, क्योंकि गले में खराबी का डर रहेगा।
August Grah Gochar: अगस्त में ये बड़े ग्रह करेंगे गोचर, जानें क्या होगा इसका प्रभाव ?
तुला : दुश्मन आपके साथ टकरावी मूड में रहेंगे, इसलिए उनसे अपने आपको जितना बचाकर रख सकें, उतना ही बेहतर रहेगा।
लव राशिफल 6 जुलाई - कितनी बेचैन होके तुमसे मिली
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, तबीयत में खुशदिली बनी रहेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, सफलता भी साथ देगी।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी तथा किसी पारिवारिक समस्या को निपटाने में उसका सहयोग हैल्पफुल रहेगा।
Weekly Tarot Horoscope (6th to12th august): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
धनु: जायदादी कामों के लिए आपके यत्न फ्रूटफुल रहेंगे, बड़े लोगों के रुख पर भरोसा किया जा सकता है। इज्जत-मान की प्राप्ति।
वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा: स्टूडियो के वास्तु दोषों के कारण ही नितिन देसाई ने किया सुसाइड
मकर: सितारा आपको हिम्मती, उत्साही रखेगा, कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, जनरल तौर पर आप दूसरों पर प्रभावी रहेंगे।
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में 5.30 घंटे चला सर्वे
कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, मैडीसिन, इंटीरियर, डैकोरेशन, कंसल्टेंसी का काम करने वालों की अर्थदशा सुखद रहेगी।
Chennai: हाईकोर्ट ने मंदिर में विधवा को प्रवेश से रोकने पर जताई नाखुशी
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, कोशिशों मे विजय मिलेगी, मगर अपने मन पर जब्त जरूर रखना ठीक रहेगा।