Daily horoscope: आज इन राशियों पर शनि रहेंगे मेहरबान

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ वाला, वैसे भी हर तरह से कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मगर बाद में समय परेशानियों कठिनाइयों वाला बनेगा।

Sawan 2023: सावन का पावन महीना लेकर आया है इन राशियों के लिए धमाकेदार surprise !

वृष: सितारा दोपहर तक बेहतर, कामयाबी तथा इज्जत मान वाला समय, मगर बाद में समय कारोबारी कामों को बेहतर रखेगा, वैसे हर तरह से कामयाबी मिलेगी।

आज का पंचांग- 8 जुलाई, 2023

मिथुन : आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे।

आज का राशिफल 8 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, दूसरों पर ज्यादा भरोसा भी न करना सही रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

Tarot Card Rashifal (8th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : दोपहर तक अर्थ-कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर बाद में समय सेहत के लिए बिगड़ सकता है।

लव राशिफल 8 जुलाई - मोहब्बत बरसा देना सावन आया है

कन्या: सितारा दोपहर तक कमजोर, मन अशांत, परेशान, अस्थिर, डावांडोल सा रहेगा, मगर बाद में कारोबारी दशा बेहतर बनेगी।

Saturday special: शनि देते हैं मनचाहे घर का वरदान, जानें कैसे

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

तुला: सितारा दोपहर तक बेहतर, कामकाजी दशा संतोषजनक, मान सम्मान बना रहेगा, मगर बाद में विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करें।

Kamika ekadashi: संसार का हर सुख देगी ये पूजा, पढ़ें कथा

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक प्रापर्टी के किसी काम को संवारने तथा हर फ्रंट पर कामयाबी देने वाला, फिर बाद में भी हर तरह से बेहतरी होगी।

Mangla gauri vrat: व्रत कथा के साथ पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी

धनु: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, मगर बाद में जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी, इज्जत बढ़ेगी।

Kamika ekadashi: पृथ्वी दान करने का पुण्य देगा ये व्रत, पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी

मकर: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में उत्साह, हिम्मत शक्ति बढ़ेगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ: सितारा कामकाजी कामों के लिए, कामकाजी टूरिंग के लिए अच्छा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना ठीक रहेगा।

Hanuman Crossing Ocean Story: हनुमान जी ने कुछ ऐसे की थी समुद्र पार कर लंका जाने की तैयारी

मीन: सितारा दोपहर तक नुक्सान वाला, कामकाजी काम तथा लेन-देन के काम एहतियात से करें, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।

Narak mandir in Thailand: पापियों को ‘नर्क’ की याद दिलाने वाला मंदिर

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News