Daily horoscope: आज इन राशियों के बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, तेज- प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।

वृष: सितारा देर शाम तक पेट के लिए ढीला, मन भी उदास परेशान रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी के हालात बनेंगे।

मिथुन: सितारा देर शाम तक अर्थ दशा बेहतर रखेगा, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में विपरीत हालात बन सकते हैं।

कर्क : सितारा देर शाम तक एहतियात परेशानी देने तथा विपरीत हालात रखने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी।

सिंह: सितारा देर शाम तक बेहतर, हर तरह से समय बेहतरी करने तथा कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में समय कमजोर बनेगा।

कन्या : आम सितारा कामयाबी देने तथा मुश्किलों को हटाने वाला, मगर फैमिली फ्रंट पर समय परेशानी वाला होगा।

आज का राशिफल 20 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (20th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 20 अप्रैल- नया प्यार है नया इंतज़ार, कर लूं मैं क्या अपना हाल

तुला: सितारा देर शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रखने वाला, तेज प्रभाव भी बना रहेगा, मगर बाद में भी समय कामयाबी वाला बनेगा।

वृश्चिक: सितारा देर शाम तक कारोबारी कामों में कामयाबी देने वाला, मगर बाद में भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

धनु : सितारा कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग में लाभ देने वाला, आम तौर पर भी कामयाबी तथा इज्जत- मान की प्राप्ति।

मकर: सितारा देर शाम तक कमजोर, अपने आपको मुश्किलों, झमेलों से भी बचा कर रखें मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कुम्भ :  सितारा देर शाम तक कारोबारी लाभ वाला, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में समय मुश्किलों वाला बनेगा।

मीन: सितारा देर शाम तक कामयाबी देने तथा बाधाओं-मुश्किलों को हटाने वाला मगर बाद में कामकाजी कामों में बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News