Daily horoscope: आज खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: मन टैंस, अशांत, बेचैन तथा अस्थिर सा रहेगा, कमजोर तथा मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से डरेंगे।

Chaturmas: 148 दिनों तक लगने वाला है मांगलिक कार्यों पर BAN !

वृष: आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

मिथुन : यत्न करने पर जायदाद के साथ जुड़े किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, मगर धन के निकास पर नजर रखें।

आज का पंचांग- 27 जून, 2023

कर्क : उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़, कामकाजी व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष घबराहट महसूस करेंगे।

सिंह : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।

आज का राशिफल 27 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।

Pashupatinath temple: नेपाल के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह से 10 किलो सोना गायब

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

Delhi: अक्षरधाम मंदिर के पास उड़ता नजर आया ड्रोन,  मचा हड़कंप

तुला: खर्चों का प्रैशर बना रहेगा, लेन-देन के काम संभल संभाल कर करने चाहिएं, ध्यान रखें कि आपकी पेमैंट न कहीं फंस जाए।

Tarot Card Rashifal (27th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थ दशा सुखद रहेगी।

धनु: बड़े लोग, बड़े अफसर मेहरबान रहेंगे तथा उनके सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई मुश्किल राह से हट सकती है।

लव राशिफल 27 जून-  तुझे कितना चाहने लगे हम

मकर: अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय मजबूत, शत्रु कमजोर, घरेलू मोर्चा पर टैंशन परेशानी बनी रहेगी।

कुम्भ: सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, उन वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें जो सेहत को सूट न करती हों।

Chaturmas: चातुर्मास में बढ़ जाती हैं भगवान शिव की शक्तियां, आवश्यक हो तो ऐसे करें शुभ काम

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

Mahakal Darshan: महाकालेश्वर में स्थानीय श्रद्धालुओं को आधार कार्ड से होंगे दर्शन

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News