कालाष्टमी: आज इन राशियों को मिलेगी तनाव से मुक्ति

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 08:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: किसी अफसर के सॉफ्ट सुपोर्टिव रुख के बावजूद किसी न किसी प्रॉब्लम के उभरने का भय बना रहेगा, इसलिए हर स्थिति को सुदृढ़ता के साथ निपटना ठीक रहेगा।

आज का पंचांग- 12 मई , 2023

वृष: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों से संभल-संभाल कर रहें, क्योंकि वे नुक्सान देने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, वैसे आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज का राशिफल 12 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: चूंकि पेट के लिए सितारा ठीक नहीं है, इसलिए खान-पान में संयम बरतना जरूरी होगा, मगर आम हालात पहल जैसे ठीक बने रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (12th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा, मन में कुछ बेचैनी भी रहेगी।

Kalashtami: लाइफ में आ रहे कष्ट होंगे दूर, गृहस्थी इस विधि से करें बाबा भैरव की पूजा

सिंह : किसी न किसी झमेले के साथ वास्ता रहेगा, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसना ठीक रहेगा, मन भी अशांत, बेचैन, डिस्टर्ब सा रहेगा।

Friday special: अद्भुत टोटके अपनाने से मां लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ेगी आपका बसेरा

कन्या: आम सितारा मजबूत, धार्मिक कामों में रुचि, व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ, मगर गिरने फिसलने का भय।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: किसी भी सरकारी यत्न या प्रोग्राम को हाथ में न लें क्योंकि किसी न किसी समस्या के जागने का भय रहेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।

लव राशिफल 12 मई - सुनो अच्छा नहीं होता, किसी को ऐसे तड़पाना

वृश्चिक: उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर किसी न किसी बाधा समस्या के उभरने का डर रहेगा।

Kabir Das story: संत कबीरदास से जानें, रोज सत्संग सुनने की क्या जरूरत है ?

धनु: व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मगर सेहत में गड़बड़ी का डर।

हिन्दू युवती ने दरगाह में नमाज पढ़ने की मांगी इजाजत, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ नाराजगी-तनातानी बनी रहेगी।

जब साथी करे बॉस से आपकी शिकायत...

कुम्भ: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने वाला, ध्यान रखें कि कामकाजी कामों को निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।

मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, हार्ड वेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी। तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News