Daily Horoscope: आज इन राशियों की पैसों से जुड़ी हर परेशानी होगी खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: बड़े लोग तथा सज्जन साथी आपकी बात ध्यान, धीरज तथा हमदर्दी के साथ सुनेंगे मगर फैमिली फ्रंट पर नाराजगी, तनातनी बनी रह सकती है।

आज का राशिफल 26 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा यत्न करने पर किसी कामकाजी मुश्किल को हटाने वाला, मान-सम्मान बना रहेगा।

आज का पंचांग- 26 अप्रैल, 2023

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी, इज्जत-मान वाला मगर गले में खराबी का डर, इसलिए शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें।

हंसते-खेलते घर-परिवार को लग गई है नजर, इन उपायों से रुठी खुशियां लौट कर आएगी

कर्क : चूंकि सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ मोर्चे पर आपको परेशानी देने वाला है, इसलिए उधारी के चक्कर में न फंसना चाहिए।

Tarot Card Rashifal (26th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाणा वस्तुओं, रेडीमेड गारमेंट्स का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

लव राशिफल 26 अप्रैल- बेखयाली में भी तेरा ख्याल आए

कन्या: जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, बड़े लोग भी आपके प्रति सॉफ्ट हमदर्दाना रुख रखेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम सिरे चढ़ेगी, इरादों में मजबूती रहेगी, कामकाजी प्लानिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी।

Ramanujan Death Anniversary: कुछ ऐसा था महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन का सफर

वृश्चिक: पूरा परहेज रखने के बावजूद आपका पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, किसी के नीचे अपनी कोई पेमेंट न फंसाएं।

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भीषण ठंड के बावजूद पहुंचे हजारों श्रद्धालु

धनु: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी हर मामले को एक की नजर से देखेंगे।

Gem Astrology: कौन सा रत्न धारण करें वृष लग्न वाले

मकर: न चाहते हुए भी आपको वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा, मन भी टेंस तथा परेशान रहेगा, सफर भी न करें।

कुम्भ: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, साथी सहयोगी आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

मीन: जमीनी-जायदादी कामों के लिए सितारा अच्छा, यदि कोई काम कुछ आगे न बढ़  रहा हो तो यत्न कर लें उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर हो जाएगी।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News