Daily Horoscope: सप्ताह के आरंभ में इन राशियों पर बनेगी महादेव की असीम कृपा
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, इसलिए पूरा परहेज करने के बावजूद आप की सेहत बिगड़ी रहेगी, सफर भी न करना ठीक रहेगा।
Monday Special: व्यापार की हर बाधा को करेगा दूर, शिव जी का ये प्रिय फूल
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जो भी यत्न करें पूरे जोर के साथ करें, दोनों पति-पत्नी की सेहत के लिए सितारा कमजोर है, ध्यान रखें।
आज का राशिफल 10 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन: न तो विराेधियों पर भरोसा करें और न ही उन्हें कमजोर समझने की भूल करें, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कर्क: चूंकि सितारा बाधाओं व रूकावटों वाला है, इसलिए जो भी काम करें, पूरे ध्यान से करें, संतान का रवैया भी कुछ उखड़ा-बिगड़ा रहेगा।
Tarot Card Rashifal (10th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : जमीनी, अदालती कामों के लिए सितारा ठीक नहीं, इसलिए यदि कोई प्रोग्राम मंजिल के करीब पहुंचा हुआ हो तो कोई नया यत्न शुरू न करें।
लव राशिफल 10 अप्रैल- आज मौसम बड़ा बेईमान है...
कन्या: घटिया साथी नुक्सान पहुंचाने के लिए पर तोलते रह सकते हैं, कामकाजी साथी भी आप की बात ध्यान से न सुनेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: कारोबारी काम ध्यान से करें, लेन-देन के कामों में भी लापरवाही न बरतें, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर संयम रखें, मन भी टैंस अशांत रहेगा।
धनु: खर्चों पर कंट्रोल रखें, खर्च जायज-फिजूल दोनों तरह के होंगे, सफर में अपने सामान का भी ध्यान रखना जरूरी होगा।
Weekly numerology (10th-16th April): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
मकर: मिट्टी, रेता, बजरी,कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान यश की प्राप्ति।
Vastu remedies For Money: इस विधि से धन के देवता कुबेर आपके लिए खोलेंगे खजाने का द्वार
कुम्भ: सरकारी, गैर-सरकारी कामों के लिए ग्रह ठीक नहीं, किसी अफसर के सख्त रुख के कारण आपकी मुश्किलें परेशानियां बढ़ेंगी।
मीन: चूंकि जनरल सितारा बाधाओं मुश्किलों वाला है, इसलिए कोई भी काम तैयारी के बगैर न करें, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।