धनु संक्रांति: आज इन राशियों की लाइफ में आएगा खूबसूरत मोड़

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मैच्योर होगा, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।

वृष: दोपहर तक समय जमीनी अदालती कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, किन्तु बाद में आपकी प्रोग्रामिंग सिरे चढे़गी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 16 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी मुश्किलें भी हल होंगी, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत मान के लिए मजबूत बनेगा।

कर्क : सितारा दोपहर तक आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में आप अपने आपको उत्साही, हिम्मती महसूस करेंगे।

Kalashtami: आज करें ये काम, उंगली के इशारे पर नाचेंगे प्रेमी और शत्रु

सिंह : जो लोग अपना स्वयं का काम धंधा करते हैं उन्हें अपनी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कन्या: सितारा दोपहर तक नुक्सान परेशानी तथा मानसिक तौर पर बेचैन रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी सिलसिला बेहतर बनेगा।

आज का पंचांग- 16 दिसंबर, 2022

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:
सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में अपने आप को पंगों झमेलों से बचाकर रखें।

Surya Gochar 2022: आज होगा सूर्य का धनु राशि में परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगी खूब तरक्की

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक सरकारी कामों को संवारने, तेज प्रभाव बढ़ाने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी।

धनु: आम सितारा मजबूत जो आपकी पैठ, छाप, धाक बनाए रखेगा, आम हालात भी पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे।

लव राशिफल 16 दिसंबर- आज आंखों ही आंखों में होगी दिल की बातें

मकर: सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, न तो किसी को लिफ्ट दें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें मगर बाद में हालात बेहतर बनेंगे।

कुम्भ: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर बाद में अचानक सेहत के बिगड़ने का डर बढ़ेगा।
 
Tarot Card Rashifal (16th december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मीन: सितारा दोपहर तक कमजोर, मन टैंस, उदास, परेशान, डावांडोल सा रहेगा, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
 
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News