धनु संक्रांति: आज इन राशियों की लाइफ में आएगा खूबसूरत मोड़
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा दोपहर तक बेहतर, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मैच्योर होगा, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है।
वृष: दोपहर तक समय जमीनी अदालती कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, किन्तु बाद में आपकी प्रोग्रामिंग सिरे चढे़गी, इज्जत-मान की प्राप्ति।
मिथुन: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी मुश्किलें भी हल होंगी, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत मान के लिए मजबूत बनेगा।
कर्क : सितारा दोपहर तक आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में आप अपने आपको उत्साही, हिम्मती महसूस करेंगे।
सिंह : जो लोग अपना स्वयं का काम धंधा करते हैं उन्हें अपनी मेहनत तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या: सितारा दोपहर तक नुक्सान परेशानी तथा मानसिक तौर पर बेचैन रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी सिलसिला बेहतर बनेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में अपने आप को पंगों झमेलों से बचाकर रखें।
वृश्चिक: सितारा दोपहर तक सरकारी कामों को संवारने, तेज प्रभाव बढ़ाने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी।
धनु: आम सितारा मजबूत जो आपकी पैठ, छाप, धाक बनाए रखेगा, आम हालात भी पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे।
मकर: सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, न तो किसी को लिफ्ट दें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें मगर बाद में हालात बेहतर बनेंगे।
मीन: सितारा दोपहर तक कमजोर, मन टैंस, उदास, परेशान, डावांडोल सा रहेगा, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।