Daily horoscope : सप्ताह का आरंभ इन राशियों को देगा खूब धन-दौलत
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कारोबारी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा नतीजा देंगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल तथा सद्भाव बना रहेगा।
वृष: टैंस, डावांडोल, अस्थिर मन: स्थिति के कारण आप किसी भी प्रोग्राम को उसके टार्गेट की तरफ आगे न बढ़ा सकेंगे।
मिथुन: आम तौर पर सितारा मजबूत आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कर्क : यत्न करने पर जायदादी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।
सिंह: मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी।
लव राशिफल 12 मई- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
Tarot Card Rashifal (12th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 12 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें।
वृश्चिक : खर्चों का जोर, इसलिए सोच-समझ कर खर्च करना बेहतर रहेगा, न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही कोई सफर करें।
धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर: मजबूत सितारा आपको सरकारी, गैर सरकारी कामों पर विजयी तथा प्रभावी रखेगा, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
कुम्भ : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी।
मीन: सितारा पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, मन भी डिस्टर्ब तथा बेचैन सा रहेगा।