अन्नपूर्णा जयंती: आज इन राशियों के भरे रहेंगे भंडार
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर पांव फिसलने का डर बना रह सकता है।
लव राशिफल 8 दिसंबर- तुम मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी, अपने स्वच्छंद होते मन पर कंट्रोल रखना सही रहेगा, वैसे मन सफर के लिए भी राजी रहेगा।
मिथुन: चूंकि आम सितारा कमजोर है इसलिए आपको उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों के साथ निपटना पड़ सकता है, नुक्सान परेशानी का भी डर।
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
आज का राशिफल 8 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : सरकारी, गैर सरकारी कामों में सफलता मिलेगी, बड़े लोगों के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग मेच्योर होगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, कामकाजी कोशिशें सिरे चढ़ेंगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
भारत कई धर्मों के लोगों का घर: अमरीका
तुला: सितारा पेट के लिए कमजोर, शीत वस्तुओं का सेवन भी एहतियात के साथ करें, लिखत-पढ़त के काम भी चौकसी के साथ करें।
Margashirsha Purnima: साल की आखिरी पूर्णिमा पर करें ये काम, सभी दुखों से मिलेगा छुटकारा
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति कंसिडरेट तथा लिहाजदार बने रहेंगे, मन पर स्वच्छंदता प्रभावी रहेगी।
Annapurna Jayanti: घर में बरकत के लिए इन उपायों से करें मां अन्नपूर्णा को खुश
धनु: कमजोर मनोबल के कारण मन डरा-डरा रहेगा तथा किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।
Tarot Card Rashifal (8th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मकर: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
Luton: किंग चार्ल्स ब्रिटेन में नवनिर्मित गुरु नानक गुरुद्वारा न्यूटन में नतमस्तक
कुम्भ: प्राॉपर्टी के कामों के लिए आपके यत्न फ्रूटफुल सिद्ध होंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम हालात भी सुधरें रहेंगे।
मीन: मित्रों कामकाजी साथियों की मदद के साथ आप अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाब रहेंगे, मन पर सात्विक पॉजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।
Pakistan: कट्टरपंथियों ने गुरुद्वारा शहीद भाई तारू सिंह पर कब्जा कर लगाया ताला