Kitchen store room direction as per Vastu: भंडार घर में रखें कुछ बातों का ध्यान, मां अन्नपूर्णा करेंगी आपके घर में वास

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kitchen store room direction as per Vastu: आमतौर पर घर का रोजमर्रा उपयोग होने वाला सामान और राशन की खरीददारी इकट्ठी ही कर ली जाती है ताकि आवश्यकता पड़ने पर बाजार की ओर न दौड़ना पड़े। इन सारी वस्तुओं को व्यवस्थित करने के लिए घर में एक कमरा अलग से रखा जाता है, जिसे भंडार घर कहा जाता है। भंडार घर में अनाज और बाकी सामान को सहज कर रखा जाता है। भंडार घर को हमेशा साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें ताकि इसमें मां अन्नपूर्णा का वास हो सके और घर में सदा उनकी कृपा बनी रहे। वास्तु शास्त्र के अनुसार भंडार घर के स्थान और चीजों के रखरखाव के लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं। जिनका पालन करने से से सोया भाग्य जागता है, खाली तिजोरी भरती है और घर में खुशहाली की वर्षा होती है।

PunjabKesari Kitchen store room

घर में समृद्धि बनाए रखने के लिए भंडार घर में डिब्बे या कनस्तर खाली न रखें। जब भी कोई डिब्बा पूर्ण रूप से खाली हो जाए तो उसमें थोड़ा सा अन्न बचा कर रखें। 

PunjabKesari Kitchen store room
भंडार घर में घी, तेल, मिट्टी का तेल एवं गैस सिलेंडर आदि को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।

PunjabKesari Kitchen store room
आग्नेय कोण में भंडार घर का निर्माण आर्थिक तंगी उत्पन्न करता है।

PunjabKesari Kitchen store room
भंडार घर दक्षिण दिशा में हो तो घर में कलह का माहौल बना रहता है।

PunjabKesari Kitchen store room
भंडार घर के उत्तर-पूर्व में जल से भरा पात्र रखने से परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है।

PunjabKesari Kitchen store room
भंडार घर की स्टोरेज कैबिनेट पश्चिमी एवं उत्तरी दिशा में बनवाएं। भंडार घर का दरवाजा दक्षिण-पश्चिम कोने में न बनवा कर अन्य किसी भी दिशा में बनवा सकते हैं।

भंडार घर में कभी भी फालतू एवं रद्दी वस्तुओं का ज्यादा दिन तक भंडारण न करें।

PunjabKesari Kitchen store room


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News