कार्तिगाई दीपम: आज इन राशियों को मिलेगा मंगलमय समाचार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: जो लोग अपना खुद का काम धंधा करते हैं उन्हें अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा, आमतौर पर कामयाबी भी साथ देगी।

वृष: सितारा बाद दोपहर तक परेशानी तथा पेचीदगियों वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

Tuesday special: हर संकट से पार लगाएंगे, हनुमान जी के ये उपाय

मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों-प्रोग्रामों में लाभ देने वाला, मगर बाद में किसी न किसी पंगे के जागने का भय रहेगा।

कर्क : सितारा दोपहर तक जोर लगाने पर सरकारी कामों में कामयाबी देने वाला, मगर बाद में कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

आज का पंचांग- 6 दिसंबर , 2022

सिंह : आम सितारा मजबूत, मगर बाद दोपहर तक कोई भी काम अनमने मन से न करें वर्ना वह सिरे न चढ़ सकेगा।

आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कन्या: सितारा बाद दोपहर तक सेहत, खास कर पेट के लिए ढीला रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी, बेहतरी होगी।

तुला: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में सेहत के बिगड़ने का खतरा बढ़ेगा।

 Dera Beas: 35 माह बाद संगत के लिए खुला डेरा ब्यास, बाबा जी द्वारा फरमाए गए सत्संग का आनंद माना

वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक कमजोर कोई न कोई प्रॉब्लम जागती रहेगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

Tarot Card Rashifal (6th december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु: सितारा बाद दोपहर तक ठीकठाक किन्तु मन अशांत, टैंस सा रहेगा, फिर बाद में वैर-विरोध के जागने का डर रहेगा।

गांव मंसूरपुर के गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी निंदनीय : धामी

मकर: सरकारी कामों के लिए सितारा बाद दोपहर तक ढीला, मगर बाद में आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग बेहतर रिजल्ट देगी।

लव राशिफल- मेरी हंसी तुझसे, मेरी ख़ुशी तुझसे

कुम्भ: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी साथियों की तरफ से परेशानी देने वाला, मगर बाद में समय कामयाबी, इज्जत-मान देने वाला।

Dharamshala: अमरीका के 7 शहरों के महापौरों ने दलाई लामा से की भेंट

मीन: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी कामों को बिगाड़ने वाला, मगर बाद में कदम बढ़त की तरफ रहेगा, प्रभाव-दबदबा भी बढ़ेगा।

Ramal Astrology: कुरा से जानें, कौन हैं आपके आराध्य देव और प्राप्त करें हर खुशी

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News