उत्पन्ना एकादशी: आज इन राशियों के लक्ष्मी जी भरेंगी भंडार

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:09 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: टैंस, अशांत तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने की हिम्मत न कर सकेंगे।

मंत्रोच्चारण के बीच सरस मेले के उद्घाटन से हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ

वृष: किसी उलझे रुके काम को सुलझाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका अच्छा नतीजा मिलने की आशा, विरोधी कमजोर तेजहीन रहेंगे।

आज का पंचांग- 20 नवंबर, 2022

मिथुन: चूंकि प्रापर्टी के कामों के लिए सितारा अच्छा है, इसलिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, बड़े लोग आपके प्रति पॉजिटिव रुख रखेंगे।

कर्क : उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, तेज प्रभाव भी बना रहेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी, खींचातनी जरूर रह सकती है।

आज का पंचांग- 20 नवंबर, 2022

सिंह : सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग  को कुछ आगे बढ़ाने वाला, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

लव राशिफल 20 नवंबर- रात ढलती नहीं दिन गुज़रता नहीं

तुला: खर्चों के कारण अर्थ दशा टाइट रहेगी, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी सोच-समझ कर फंसाएं, नुक्सान परेशानी का भय।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Tarot Card Rashifal (20th November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, आम समय सफलता तथा इज्जत मान देने वाला, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव जरूर रखना चाहिए।

Dalai Lama honored with Gandhi Mandela Award: दलाईलामा गांधी-मंडेला पुरस्कार से सम्मानित

वृश्चिक: खादों, बीजों, खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु: चूंकि आपके प्रति अफसरों का रुख साफ्ट रहेगा, इसलिए आप अपनी किसी सरकारी मुश्किल को सुलझाने में सफल हो सकते हैं।

संगरूर में राधास्वामी सत्संग भवन की दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारे

मकर: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, इरादों में मजबूती, यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ेगी, मित्रों से मेलजोल।

Utpanna Ekadashi: आज के दिन प्रकट हुई थी एकादशी, जानें महत्वपूर्ण बातें

कुम्भ: पूरा परहेज तथा संभाल रखने के बावजूद पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी जरूर बनी रहेगी, लिखत-पढ़त का काम भी अटैंटिव रहकर फाइनल करें।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Utpanna Ekadashi: इस व्रत का फल हजारों यज्ञों से भी अधिक है, पढ़ें कथा

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News