Daily horoscope: आज इन राशियों का दिन रहेगा सुखमय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, जनरल तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मगर गले में खराबी का भय।

आज का राशिफल 11 अक्टूबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: ध्यान रखें कि उलझनें आपकी समस्त प्लानिंग को न अपसैट कर दें, मगर जनरल हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।  

Market Astrology: आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरयल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ तथा मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

Tarot Card Rashifal (11th october, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट रुख रखेंगे, दुश्मन भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।  

Bazar ka star: बुध और शुक्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, पॉजिटिव रहेगा बाजार

सिंह: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, घरेलू मोर्चा पर प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।  

लव राशिफल 11 अक्टूबर- खुद को मुझे तू सौंप दे

कन्या: चूंकि सितारा सेहत के लिए ढीला है, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना सही रहेगा, कोई भी प्रोग्राम जल्दीबाजी में फाइनल न करें।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, विजय श्री साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ कुछ नाराज -नाराज से नजर आएंगे। 

आज का पंचांग- 11 अक्टूबर, 2022

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: दुश्मनों, खासकर घटिया नेचर वाले शत्रुओं से फासला रखना सही रहेगा, क्योंकि वे लोग आपके खिलाफ पूरी तरह सरगर्म रहेंगे।   

Karwa chauth: करवा चौथ पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, इस विधि से रखें व्रत

धनु: संतान की तरफ से कुछ परेशानी रहेगी, क्योंकि उनका रवैया ज्यादा को-आप्रेटिव न होगा, जनरल हालात ठीक-ठाक रहेंगे।  

मकर: तैयारी के बगैर किसी काम को लेकर कोर्ट-कचहरी में न जाएं, क्योंकि वहां आपको कोई खास सुपोर्ट न मिलेगी।  

Ramayan: इस एक काम को करने से हनुमान जी भागे-भागे आएंगे आपके पास

कुम्भ: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों से डिस्टैंस बनाकर रखें, क्योंकि उनके साथ निकटता मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। 

हेमकुंट साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

मीन: बेशक सितारा कारोबारी कामों के लिए तो सही है, तो भी कारोबारी कामों को गंभीरता तथा ज्यादा दिलचस्पी के साथ करना बेहतर रहेगा।

Karwa chauth: करवा चौथ की मिठास से 7 जन्मों तक बना रहेगा साथ

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News