​​​​​​​त्रयोदशी श्राद्ध: आज इन राशियों पर भोले बाबा होंगे प्रसन्न

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।

वृष: मित्रों तथा कामकाजी साथियों की मदद से आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, आमतौर पर आप हावी, प्रभावी रहेंगी।

आज का पंचांग- 23 सितंबर, 2022

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्टस का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा तथा कामयाबी मिलेगी।

कर्क: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सोच-विचार में पाजिटिविटी मैच्यूरिटी बढ़ेगी, मूड में खुशदिली एवं जिंदादिली रहेगी। 

Shukra Pradosh Vrat: भगवान शिव के मुख से जानें, शुक्र प्रदोष की Importance

सिंह: जायज कामों पर खर्च होगा, आप चाह कर भी खर्चों को टाल न सकेंगे, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे, सफर भी न करें।

कन्या: सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्रोग्रामिंग में कुछ पेशकदमी होगी।

आज का राशिफल 23 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: राजकीय कामों में आपकी पैठ तथा बोलबाला बना रहेगा, बड़े लोग भी आपका लिहाज करेंगे, मान-सम्मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

नवरात्रों के दौरान दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी निशुल्क घोड़ा ब बैटरी कार 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Tarot Card Rashifal (23rd September, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़ जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, विरोधी आपके समक्ष टिक न सकेंगे। 

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

धनु: सितारा सेहत के लिए ढीला खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा,  न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी के चक्र में फंसें।

Sarva Pitru Amavasya 2022: इस बार की अमावस्या है खास, समय रहते कर लें ये काम
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, ध्यान रखें कि खुशदिल मूड आप से कुछ गलत न करा दे।

कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु के कारण आपकी मुश्किलें परेशानियां बढ़ सकती हैं, गिरने फिसलने का भी डर रहेगा, मगर अर्थ दशा ठीक ठाक रहेगी।

लव राशिफल 23 सितंबर- जब-जब तेरे पास आया, एक सुकून मिला

मीन: मजबूत सितारा आपकी उपस्थिति को इफैक्टिव बना सकता है, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, मान-सम्मान की प्राप्ति।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News