Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: किसी अफसर के साफ्ट हमदर्दाना रुख के कारण आप अपनी किसी समस्या को सुलझाने में सफल हो सकते हैं, मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी।
वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर किसी न किसी पंगे के जागने का खतरा बना रहेगा।
आज का राशिफल 15 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन: चूंकि सितारा पेट के लिए एहतियात वाला, इसलिए उन वस्तुओं का इस्तेमाल न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, सफर न करें।
कर्क: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे और एक-दूसरे को परेशान करना न पसंद करेंगे।
आज का पंचांग- 15 जुलाई, 2022
सिंह: नुक्सान परेशानी का डर, विरोधी आपको घेरने, आपको किसी न किसी मुश्किल में फंसाने के लिए यत्नशील रहेंगे, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
कन्या: किसी उलझे काम को सुलझाने के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, आप दुश्मनों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, कामकाजी भागदौड़ फ्रूटफुल रहेगी।
Sawan 2022: सावन के पहले शुक्रवार मां लक्ष्मी करेंगी धन की बरसात
तुला: आम सितारा कामयाबी देने तथा बेहतरी के हालात बनाने तथा इज्जत-मान बनाए रखने वाला, मगर फैमिली फ्रंट पर परेशानी रखने वाला समय।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
वृश्चिक: आप अपनी भागदौड़ के साथ किसी कामकाजी काम को सुचारू रूप से निपटा लेने में सफल हो सकते हैं, मगर गिरने-फिसलने का डर बना रहेगा।
धनु: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, आमतौर पर भी कदम बढ़त तथा कामयाबी की तरफ रहेगा।
Sawan special: शास्त्रों के अनुसार मंत्र पढ़ते हुए करें शिव पूजा, पूरी होगी हर कामना
मकर: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर कोई भी सरकारी कोशिश अधमने मन से न करें।
कुम्भ: खर्चों के कारण अर्थ दशा कमजोर रहेगी, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए, नुक्सान का भी डर।
लव राशिफल 15 जुलाई- हो गया है मुझको प्यार
मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, वैसे भी हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।