Daily horoscope: आज इन राशियों पर बना रहेगा शनि का आशीर्वाद
punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 09:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपके यत्न-प्रोग्राम सिरे चढ़ सकते हैं, आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
वृष: आम तौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, कामकाजी यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, विरोधी कमजोर रहेंगे।
मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग फ्रूटफुल रहेगी, उलझे बिगड़े काम बनेंगे।
कर्क: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सुदृढ़ सितारा आपको हर फ्रंट पर प्रभावी रखेगा, तबीयत में रंगीनी, जिंदादिली बनी रहेगी, शुभ कामों में ध्यान।
सिंह: सितारा झमेलों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई भी नया यत्न हाथ में लेने से बचना चाहिए, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसे।
कन्या: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
लव राशिफल- तू जो मुझे आ मिला सपने हुए सरफिरे
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़, इसलिए आप अपनी योजनाबंदी को आगे बढ़ाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, उसकी अच्छी रिटर्न मिलेगी।
सरसों के तेल का ये प्रयोग, आपके घर से बुरी शक्तियों को रखेगा दूर
धनु: सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल न करें, मगर अर्थदशा पहले जैसी बनी रहेगी।
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, घरेलू मोर्चे पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
Saturday special: शनिदेव के कुपित होने की और इशारा करते हैं ये संकेत
कुम्भ: वैर-विरोध के कारण मन अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा, कोई भी यत्न अनमने मन के साथ शुरू न करें, नुक्सान का भी डर।
मीन: सितारा मजबूत, आपको अपने मनोरथों, स्कीमों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मनोबल भी बना रहेगा, संतान आपकी सहायता करेगी तथा सहयोग करेगी।