Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में बौद्ध मंदिर के किए दर्शन
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोलंबो (प.स.): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर के दर्शन किए और भारत से सहायता प्राप्त 2 रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत की। अनुराधापुरा की यात्रा के दौरान मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी थे। अनुराधापुरा कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक आध्यात्मिक शहर है।
मंदिर के दर्शनों के बाद, दोनों नेताओं ने 9.12 करोड़ अमरीकी डॉलर की भारतीय सहायता से नवीनीकृत 128 किलोमीटर लंबी माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया, जिसके बाद माहो से अनुराधापुरा तक उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली के निर्माण की शुरुआत की गई। इस सिग्नलिंग प्रणाली का निर्माण 1.48 करोड़ अमरीकी डॉलर की भारतीय अनुदान सहायता से किया गया है।