मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पूरी कैबिनेट ने हरमंदिर साहिब में टेका माथा
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 10:06 AM (IST)
Chief Minister Rekha Gupta Visit Harmandir Sahib: लाल किला समागम की अभूतपूर्व सफलता के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता अपने पूरे कैबिनेट के साथ अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब पहुंचीं। यह यात्रा किसी औपचारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी, बल्कि गुरु साहिब की अपार कृपा के प्रति कृतज्ञता, विनम्रता और आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक थी।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दरबार साहिब में मत्था टेककर गुरु साहिब के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने संगत के साथ सेवा की और हजारों श्रद्धालुओं के मध्य बैठकर उस पवित्र वातावरण की अनुभूति की, जिसने दिल्ली में आयोजित समागम को भी दिव्यता और सौहार्द से परिपूर्ण किया था।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में तीन दिन तक लाखों श्रद्धालुओं का शांतिपूर्ण, अनुशासित और भावपूर्ण एकत्रित होना स्वयं गुरु साहिब की कृपा का परिणाम है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि समागम में मिली संगत की अपार श्रद्धा ने उन्हें गहराई से भावुक किया, और यह ‘शुकराना’ उसी कृपा का विनम्र प्रतिफल है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार पूरे वर्ष अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक और जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित करेगी। स्कूलों में विशेष पुस्तकों का प्रकाशन, साहित्यिक कार्यक्रम, प्रेरणादायी सभाएं और पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘गुरु तेग बहादुर वन’ जैसी पहलें इस वर्ष को गुरु साहिब की शिक्षाओं से अनुप्राणित बनाएंगी। अमृतसर में किया गया यह शुकराना न केवल दिल्ली के लिए, बल्कि समूचे देश के लिए आध्यात्मिक एकता और कृतज्ञता का संदेश लेकर आया।
