आपकी Birth Date 3, 12, 21 व 30 है: अंकशास्त्र से जानें कैसा रहेगा 2017

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 10:20 AM (IST)

जैसा कि साल 2017 का शासित अंक 8 है व समग्र अंक 1 है। अतः इस साल का स्वामी सूर्य है व मंत्री शनि है। वादिक अंकशास्त्र अनुसार किसी भी महीने की 3, 12, 21 व 30 तारीख पर पैदा होने वाले लोगों का मूलांक "3" होता है अथवा अपने जन्म विवरण के कुल योग के योग “3” होने पर भाग्यांक “3” होता है। पाइथोगोरियन न्यूमेरोलॉजी के अष्टमंगलम तकनीक अनुसार आपके लिए अंक 3, 6 व 9 अत्यधिक शुभ हैं। अंक 1, 2 व 4 आपके लिए सम है व अंक 5, 7 व 8 आप हेतु अशुभ हैं। मंगलवार गुरुवार व शुक्रवार के दिन आपके लिए शुभ हैं तथा बुधवार व शनिवार के दिन आपके लिए अशुभ हैं। पीला, केसरी, सिंदूरी व गुलाबी रंग आपके लिए शुभ है। नीला, काला भूरा, धूम्र रंग आपके लिए अशुभ हैं। आपके ग्रह स्वामी बृहस्पति हैं तथा आपके इष्ट विष्णु हैं। पूर्वोत्तर दिशा आपके लिए शुभ है तथा दक्षिण-पश्चिम दिशा आपके लिए अशुभ है। मध्याहन काल का समय आपके लिए शुभ तथा अर्धरात्रि काल का समय आपके लिए अशुभ है।

 

साल 2017 में मूलांक “3” वालों पर सर्वाधिक “4” अंक अर्थात राहू का प्रभाव पड़ेगा। अतः इस साल वैसे हैल्थ तो ठीक रहेगी, परंतु जंक फूड व चटोरी आदतों से बचें वरना पेट की समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। थोड़ी सी डाइट व जॉगिंग आपको फ़िट रखेगी। स्टूडैंट्स का ध्यान भटकने से स्टडीज के रिजल्ट प्रभावित हो सकते हैं। मौज-मस्ती में आपका ध्यान लगा रहेगा। फॉरेन स्टडीज़ के इच्छुक स्टूडैंट्स को साल के अंत में मौक़ा मिलेगा। इस साल लव बर्ड्स को छुप-छुपाकर रोमांस करने के मौक़े मिलेंगे। लव पार्टनर से कीमती गिफ़्ट भी मिल सकता हैं। हो सकता है आप किसी गैर धर्म व्यक्ति से रिश्ता बना लें। इस साल आपको फैमिली लाइफ में आक‌स्मिक परेशानिेयों का सामना करना पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ वाद विेवाद हो सकते हैं। अपने लाइफ पार्टनर के साथ बेकार की बहसबाज़ी से जितना हो सकें बचना ही आपके लिए अच्छा रहेगा अन्यथा गृह कलेश की प्रबल संभावना है। बस इस साल फैमिली लाइफ में थोड़ा सा संभलकर चलें।

 

साल 2017 में आपके साथ कुछ रहस्यमयी व आकस्मिक घटनाएं घट सकती हैं। जीवन में अचानक उतार-चढ़ाव आने के योग हैं। परंतु आप इस साल महत्वाकांक्षी,नेतृत्वप्रिय व अनुशाशन में कठोर भी रहेंगे। वृष से मिथुन संक्रांति व कन्या से तुला संक्रांति का समय आपके लिए लकी रहेगा। वैसे पूरा साल आपके लिए उलझन व उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। इस साल आपको संभलकर चलने की सलाह है। आपको प्रौफैशन में काफी संभलकर चलना होगा नहीं तो आपको प्रोब्लम्स का सामना करना पड़ेगा। अपने बॉस व अधिकारियों से उलझने से बचें। इस साल नौकरी बदलने का विपचार कर सकते हैं तो साल के अंतिम पखवाड़ा व नए साल का शुरूआती पखवाड़ा आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने भेद किसी को न बताएं; कोई करीबी दोस्त आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। इसलिए वर्क प्लेस में तालमेल बना कर चलें। बिजनैसमैन को बड़ी इन्वैस्टमैंट करने से बचना होगा। बिज़नैस में साधारण लाभ मिलता रहेगा। आर्थिक मामलों में संभलकर चलना सीखें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News