November 2023 Virgo Horoscope: कन्या राशि के लिए नवंबर महीने का राशिफल

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

November 2023 Virgo Horoscope: आज बात करेंगे कन्या राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा। केतु आपकी कुंडली में चन्द्रमा के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। बुध का गोचर दूसरे भाव में है और ये शुभ नहीं है। राहु का गोचर शुभ नहीं है। शुक्र बारहवें भाव में है। बुध गोचर करके तीसरे भाव में आ गए हैं। 16 नवंबर को 2 ग्रह एक साथ राशि बदलेंगे।

Position of karma and income place in the month of November नवंबर माह में कर्म और आय स्थान की स्थिति: कर्म और आय भाव के स्वामी बुध शुभ गोचर में रहेंगे। शनि नौवें भाव में आ गए हैं। गुरु अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। गुरु की सीधी दृष्टि धन भाव के ऊपर जा रही है। आय को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। आय भाव को कोई भी पाप ग्रह नहीं देख रहा है। आय भाव के ऊपर सिर्फ 1 ग्रह की दृष्टि रहेगी। कर्म और आय के लिहाज से समय ठीक है।

Relationship status in the month of November नवंबर माह में रिलेशन की स्थिति: शादी वाले भाव के ऊपर एक शुभ ग्रह का प्रभाव है एक पाप ग्रह का। पार्टनर की सेहत से जुड़ी समस्या आ सकती है। शादीशुदा जातकों के लिए समय बेहतर है। गुरु सप्तम के स्वामी होकर अष्टम में चले गए हैं। सिंगल के लिए समय अभी थोड़ा इन्तजार वाला है। राहु यहां पर आ गए हैं और शुक्र इस भाव को दृष्टि दे रहे हैं।

Health condition in the month of November नवंबर माह में सेहत की स्थिति: हेल्थ के लिहाज से 16 के बाद सूर्य का गोचर शुभ हो जाएगा। शनि छठे भाव में शुभ गोचर में हैं। ड्राइविंग थोड़ी संभल कर करें।

Status of education in the month of November नवंबर माह में शिक्षा की स्थिति: जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं उनके लिए समय बहुत बढ़िया है। अन्य विद्यार्थियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-11505827989572


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News