Daily horoscope : देखिए, क्या कहती है आपकी राशि

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 07:36 AM (IST)

मेष : कमजोर सितारा तथा मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी नए काम या यत्न को हाथ में लेने की हिम्मत न रख सकेंगे।

आज का राशिफल 14 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Tarot Card Rashifal (14th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 14 दिसंबर- जाने जिगर, सबको खबर, देख जरा एक नजर

वृष : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर  पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, शत्रु आपके प्रभाव में रहेंगे, कामकाजी दशा भी ठीक-ठाक रहेगी।

कर्क : आप अपने किसी कामकाजी प्रोग्राम को निपटाने तथा उसे उसके टारगेट की तरफ ले जाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।

सिंह : सितारा कारोबारी कामों को संवारने, अर्थ दशा बेहतर रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देने वाली होगी।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, गले में खराबी का डर रहेगा।

तुला :  सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृश्चिक :  खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

धनु :  मजबूत सितारा किसी सरकारी काम में किसी बाधा-मुश्किल को हटाने में हैल्पफुल होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर :  इरादों में मजबूती, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी मैच्योर हो सकता है, नेक कामों में ध्यान।

कुंभ :  खान-पान में अटैन्टिव रहना  सही रहेगा, क्योंकि पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट में खराबी रह सकती है।

मीन : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News