Ujjain Mahakal Mandir: पहली बार उज्जैन महाकाल मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, हर पुजारी को दिखाना होगा ID
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ujjain Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में जल्द ही एक नई प्रणाली लागू होने वाली है। मंदिर प्रबंधन समिति अब पुजारी और पुरोहितों के लिए भी ड्रेस कोड अनिवार्य करने जा रही है। दरअसल, मंदिर परिसर में कई बार सभी पुजारियों की समान वेशभूषा का फायदा उठाकर कुछ लोग खुद को पुजारी बताकर श्रद्धालुओं को ठग लेते हैं। ऐसे में असली और नकली में फर्क करना भक्तों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या पर रोक लगाने के लिए समिति ने यह कदम उठाया है।
आसानी से पहचाने जाएंगे पुजारी
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत मंदिर के 16 पंजीकृत पुजारी, 22 पुरोहित और करीब 45 प्रतिनिधि अब एक तय ड्रेस कोड में ही दिखाई देंगे। इससे श्रद्धालुओं को असली पुजारियों की पहचान तुरंत हो सकेगी।
ठगी पर लगेगी लगाम
नए नियम के अनुसार, सभी पुजारियों और प्रतिनिधियों को अपनी पहचान के लिए गले में आईडी कार्ड भी पहनना अनिवार्य होगा। इस कार्ड में नाम, पता, फोटो, ब्लड ग्रुप और मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी। यह पहल इसलिए की जा रही है क्योंकि कई बार अनाधिकृत लोग भी पुजारी का रूप धारण कर मंदिर में घुस जाते हैं और भोले-भाले भक्तों से ठगी कर लेते हैं। ड्रेस कोड और आईडी कार्ड लागू होने से ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी।
नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई
प्रबंध समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी पुजारी और प्रतिनिधि तय नियमों का सख्ती से पालन करें। यदि किसी का आईडी कार्ड खो जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत महाकाल थाने में देना होगा, ताकि उसका किसी भी गलत उद्देश्य से उपयोग न किया जा सके।
