Love Astrology: सच्चा प्यार पाने का ये रहा ज्योतिष उपाय, 100% गारंटी
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 09:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Love Astrology: आपको अब तक नहीं मिला है सच्चा प्यार ? जारी है सच्ची मोहब्बत की तलाश ? तो फिर आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय करने की आवश्यकता है। ज्योतिष विज्ञान में बताए गए सच्चे प्यार को पाने के उपाय आसान जरूर हैं लेकिन ये उपाय असरदार हैं। हालांकि इससे पहले हम ज्योतिष और प्रेम के बीच क्या संबंध है, इसके विषय में थोड़ी चर्चा कर लेते हैं। निरंतर रंग बदलती इस दुनिया में हर कोई एक सच्चे हमसफर की तलाश में है। विशेष तौर पर युवाओं की यह चाहत होती है कि उन्हें सच्चा प्यार करने वाला जीवनसाथी मिले। जिससे वो अपने सुख-दुख बांट सकें। यह देखा जाता है कि कलियुगी दुनिया में लोग प्यार की पवित्रता को भूलते जा रहे हैं और स्वार्थ के लिए प्रेम करते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
ऐसे में लोग अक्सर हताश महसूस करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से सच्चा प्यार मिलने की मान्यता है। माना जाता है कि यह उपाय बहुत कारगर होते हैं। इनसे प्रेम के रास्ते में आने वाली सभी अड़चनें दूर होती हैं।
10 ways to find true love according to astrology ज्योतिष के अनुसार सच्चा प्यार पाने के 10 उपाय
अपनी कुंडली में शुक्र ग्रह को बलवान करें।
कुंडली के पंचम भाव को मजबूत करें।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें।
गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें।
हीरा रत्न धारण करें।
महिलाएं 16 सोमवार का उपवास करें।
पंचम भाव के स्वामी ग्रह को बली करें।
शुक्रवार को पार्टनर को गुलाबी वस्तुएं गिफ्ट में दें।
अपने लव पार्टनर से शुक्रवार के दिन जरुर मिलने का प्रयास करें।
जन्म कुंडली में कालसर्प दोष की शांति के लिए उपाय करें।
love relationship according to astrology ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रेम संबंध
ज्योतिष विज्ञान में शुक्र ग्रह को प्रेम, रोमांस और काम-वासना का कारक माना जाता है। अगर कुंडली में ये ग्रह मजबूत स्थिति में है तो व्यक्ति का प्रेम जीवन खुशहाल बना रहेगा। परंतु इसके विपरीत अगर कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो उसके प्रेम जीवन में समस्याएं आएंगी।
Love is seen from the fifth house of the horoscope कुंडली का पंचम भाव से देखा जाता है प्रेम
इसके बाद कुंडली का पांचवां भाव भी प्रेम और रोमांस के विषय में बतलाता है। अगर कुंडली में ये भाव कमजोर हैं तो फिर व्यक्ति को उसका सच्चा प्यार मिलना संभव है। लेकिन अगर कुंडली पांचवां भाव बलवान है, प्रेम जीवन में परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल होती हैं।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड राष्ट्रीय गौरव रत्न से विभूषित
पंडित सुधांशु तिवारी
9005804317