Kharmas: आज से खरमास का आरंभ, 1 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 12:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kharmas 2024: खरमास के समय में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता और न ही कोई नया काम शुरु करते हैं। खरमास के समय में विवाह, मुंडन, सगाई, जनेऊ, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं होते। सूर्य जब बृहस्पति की राशियों में प्रवेश कर जाते हैं, तब खरमास लग जाता है। ऐसा वर्ष में 2 बार होता है। साल में दो बार खरमास आता है। एक बार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और दूसरा जब सूर्य मीन राशि में जाते हैं। खरमास 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार दोपहर 3 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो जाएगा। 13 अप्रैल रात 9:03 बजे तक सूर्य देव यही पर विराजित रहेंगे तत्पश्चात वह मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही खरमास का समापन होगा।

आज का पंचांग- 14 मार्च, 2024
 
Kharmas 2024: आज से खरमास का हुआ आरंभ, इन राशियों का बढ़ेगा Good luck

आज का राशिफल 14 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा 
 
Tarot Card Rashifal (14th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
 
लव राशिफल 14 मार्च- तेरे हाथ में मेरा हाथ हो...

Baba Balak Nath Mela: आज से शुरू हो रहे हैं बाबा बालक नाथ जी के मेले, पढ़ें कथा

Kharmas: आज से खरमास का आरंभ, 1 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य

Sun Transit In Pisces: आज से 1 महीने तक मीन राशि में रहेंगे सूर्य, इन राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के ताले

PunjabKesari  Kharmas

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव जब देव गुरु बृहस्पति की राशि में प्रवेश करते हैं तो उनका तेज कम हो जाता है। इस वजह से लोग इस दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं करते हैं। हालांकि यह भी तर्क दिया जाता है कि सूर्य देव अपने गुरु की सेवा करने लगते हैं और वे किसी मांगलिक कार्य में उपस्थित नहीं होते हैं। मांगलिक कार्यों में नवग्रहों की पूजा होती है, उनके लिए हवन करते हैं। जब ग्रहों के राजा सूर्य ही उपस्थित नहीं होंगे तो मांगलिक कार्य कैसे होंगे।

PunjabKesari  Kharmas
These work can be done in Kharmas खरमास में कर सकते हैं ये कार्य
यह एक महीना धर्म, दान, जप-तप आदि के लिए अति उत्तम माना गया है।
खरमास के महीने में ब्राह्मण, गुरु, गाय और साधु-सन्यासियों की सेवा करनी चाहिए।
खरमास के इस महीने में तीर्थ यात्रा करना बेहद ही उत्तम माना जाता है।
खरमास के दौरान भगवान सूर्य को जल तर्पण करना चाहिए।
खरमास में प्रतिदिन तीन बार श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

PunjabKesari  Kharmas

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
9005804317

PunjabKesari PunjabKesari Kharmas

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News