अगर आ रही हैं आपके रोजगार में रुकावटें तो यहां जानें इन्हें दूर करने के उपाय

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 05:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जब कोई व्यक्ति बीमार होता है तो वह कितनी भी अच्छी खुराक खाए, उसको लगती ही नहीं। ठीक यही स्थिति मकान, दुकान, फैक्टरी, ऑफिस अथवा अन्य किसी भी व्यवसाय की है। जब कोई आपकी दुकान अथवा व्यवसाय को नजर लगा देता है अथवा बांध देता है, तब चलता हुआ काम भी अचानक ही रुक जाता है। 

अगर कभी ऐसी स्थिति आ जाए तब समझ लें कि आपका काम-धंधा किसी की नजर अथवा जादू टोने का शिकार हो गया है। इस अवस्था में तो आप सामान्य पूजा-पाठ के साथ ही दोनों में से किसी एक मंत्र का जप और दो-तीन टोटकों का प्रयोग करें।

सामान्य रूप से भी इनमें से एकाध टोटका दुकान अथवा कार्यालय में लगा लें, बुरी नजर से आपका व्यवसाय बचा रहेगा।

इसी प्रकार कोई भी नया व्यापार या उद्योग-धंधा प्रारंभ करते समय भी इन टोटकों का प्रयोग अवश्य करें, ताकि भविष्य में कोई बाधा न आए।

प्रति सप्ताह किए जाने वाला कार्य
प्रत्येक शुक्रवार को निर्धनों में चना एवं गुड़ बांट दिया करें।
शुक्रवार के दिन भुने हुए च ने लें और गुड़ में मिलाएं।
उनमें बच्चों की खट्टी-मीठी गोलियां भी मिला दें और इस सामग्री को आठ वर्ष तक के बच्चों में बांट दें। रोजगार में वृद्धि होगी।
बुधवार के दिन लड्डू लाएं और जो व्यक्ति रोजगार चलाता हो उसके ऊपर से सात बार लड्डू उतारकर रख दें। दूसरे दिन परिवार का कोई व्यक्ति सूरज उगने से पहले, जब तारे दिखाई दे रहे हों, उठे और उन लड्डुओं को किसी भी सफेद गाय को खिला दे और मुड़ कर न देखे। रोजगार में वृद्धि होगी।

व्यापार बंध दूर करने की साधना
सामग्री : गुलाल, गोरोचन, छारछबीला और कपूर काचरी।
माला : कोई भी।
समय : दिन या रात्रि का कोई भी समय।
आसन : कोई भी।
दिशा : कोई भी
जप संख्या : नित्य 21 बार
अवधि : पांच दिन

मंत्र : दक्षिण भैरवाय भूत- प्रेत बंध, तंत्र बंध, निग्रहनी, सर्व शत्रु संहारिणी कार्य सिद्ध कुरु-कुरु स्वाहा।

विधि : सामग्री की चारों चीजों को बराबर मात्रा में लेकर उन्हें पीसकर मिलाकर मंत्र का 21 बार उच्चारण करते हुए यह मिला-जुला पाऊडर दुकान के सामने बिखेर देना चाहिए।
इस प्रकार 5 दिन प्रयोग करने से व्यापार बंध दूर हो जाता है। —तंत्र गुरु तांत्रिक बहल
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News