Rahu ग्रह क्यों देता है संघर्ष और सफलता ? जानिए प्रभाव, लक्षण और उपाय
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:48 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu in astrology: लाइफ में इंसान को स्मार्ट बनाना, रातों रात इंसान को रोडपति से करोड़पति बनाना ये सारे राहु के काम हैं। राहु जिनके अच्छे हो जाते हैं वो औरों से अलग दिखते हैं अपने रिजल्ट्स के द्वारा। कम मेहनत करके बहुत अच्छे रिजल्ट ले लेना ये अच्छे राहु की निशानी होती है। राहु बताता है कि कम एफर्ट करके ज्यादा से ज्यादा रिजल्ट किस तरह से लिए जाते हैं। तभी आधुनिक योग का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह राहु को ही बोला गया है। जितना भी आज की डेट में स्मार्ट वर्क होता है, जितनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है सारी चीजें अच्छे राहु की निशानी हैं। लेकिन जब यही राहु खराब हो जाते हैं तो ये इंसान को एक नहीं अनेक जगहों से प्रॉब्लम्स में डाल देते हैं। तब इस इंसान को सूझता ही नहीं है कि करें तो क्या करें।
राहु आपकी सोच को प्रभावित करते हैं। जब भी आपकी कुंडली में राहु चलते-चलते खराब हो जाएंगे तो सबसे पहले राहु के खराब होने की निशानी है कि व्यक्ति फैसले गलत पर गलत लेता जाएगा। उसको नहीं पता चलेगा कि कहां पे पेमेंट को रोकना है, कहां पे पेमेंट को करना है। खराब राहु वाले इंसान है बड़ी आसानी से रिप्लेस हो जाते हैं, यानी ये खुद को महंगा नहीं बताते हैं। ऐसे लोग जादू टोने का शिकार बहुत जल्दी हो जाते हैं, नेगेटिविटी का शिकार बहुत जल्दी हो जाते हैं। खराब राहु वालों को वह नेगेटिव ऊर्जा सबसे जल्दी पकड़ती है। ऐसे लोगों को सपने ऐसे आते हैं जिससे इनकी नींद डिस्टर्ब हो जाती है। ऐसे लोगों की बॉडी एकदम से ड्रेन हो जाती है। काम करने की एनर्जी नहीं बचती, मन के अंदर मोटिवेशन नहीं बचती। खराब राहु वाले लोगों पर इल्जाम बहुत जल्दी लगने शुरू हो जाते हैं। ऐसे लोग गलतफहमियों का शिकार होना शुरू हो जाते हैं। खराब राहु आने से पहले बहुत से संकेत देते हैं जैसे कि एकदम से चीजों को भूलना शुरू कर देना, भुलक्कड़ हो जाना। ये खराब राहु की बहुत बड़ी निशानी होती है।
राहु जब भी खराब होंगे ये इंसान के घरों में या कोनों पे मकड़ी के जाले बहुत सारे लगने शुरू हो जाते हैं। ये उस बिल्डिंग के राहु के खराब होने की बहुत बड़ी निशानी होती है। ये चीजें राहु के खराब होने की बहुत बड़ी निशानी होती है। सरकार की तरफ से कोई नोटिस आ जाए, कोई पेनल्टी आ जाए, सरकार की तरफ से कोई कष्ट आ जाए, यह भी खराब राहु की निशानी होती है।
अपने चंद्रमा को सही रखिए। राहु अपने आप ठीक हो जाएंगे। तो चंद्रमा को सही रखने के लिए चांदी पहननी है। चांदी की चैन पहनिए, चांदी का छल्ला, चांदी का कड़ा या फिर इवन आप किसी मंदिर में दूध डोनेट कर सकते हैं। इससे आपके लग्न के राहु हमेशा आपको अच्छे नतीजे देंगे। राहु सेकंड हाउस में हो तो कई बार कहते हैं कि रेत की तरह धन हाथ से फिसल जाता है। इंसान जोड़ता रह जाता है, कोई न कोई किसी खराब रिश्तेदार की वजह से किसी गलत जगह पे इन्वेस्टमेंट की वजह से यह राहु इंसान को खराबी दे देते हैं। आप चाहते हैं आपके कुटुंब में आपके परिवार में भी सुख-शांति बनी रहे तो उसके लिए चांदी की गोली लीजिए। उस परपे नेल पेंट से पीला कलर कर दीजिए और उसको केसर के साथ पीले कपड़े में बांध के अपने धन स्थान पे रखिए।
सेकंड हाउस के राहु धन के द्वार खोल सकता है। थर्ड हाउस के राहु थोड़े से लाउड हो जाते हैं और इनके अपने भाइयों से किसी न किसी तरह के संबंध बनते बिगड़ते रहते हैं और अगर भाइयों से संबंध बिगड़ जाए तो समझ जाइए कि थर्ड हाउस के राहु अच्छे होने के बजाय बुरे हो रहे हैं और ये इनके काम कारोबार को सीधे-सीधे हिट करने वाले हैं। इस केस में इनको कुत्तों की सेवा करनी चाहिए। वह बहुत इंपॉर्टेंट है। जितनी यह अपने घर में कुत्ता पालेंगे या आवारा कुत्तों की सेवा करेंगे और इवन अपने शरीर पे चांदी धारण करेंगे।
राहु फोर्थ हाउस में हो तो चंद्रमा और सूर्य को भी खराब करेंगे। यह राहु पीस ऑफ़ माइंड को खराब करेगा। इनके काम कारोबार के बैलेंस को भी खराब करेगा। इससे मुक्ति पाने के लिए गुड़ का हलवा हर मंडे या हर संडे किसी ना किसी भी क्वांटिटी में लोगों में बांटना चाहिए। इसको शनिवार को भी किया जा सकता है।
राहु अगर पंचम भाव में है तो कुंडली में मंगल ठीक है। अगर मंगल ठीक है तो फिर यह राहु कमाल है। लेकिन अगर पंचम भाव में राहु हैं और मंगल भी नीच हैं। मंगल कमजोर हैं या राहु मंगल की राशि में नहीं है तो इस केस में यह राहु सबसे पहले डाइजेशन सिस्टम को, लिवर की हेल्थ को, मेटाबॉलिज्म को बड़ी बुरी तरह से हिट करेगा।
ऐसे इंसान की हेल्थ हमेशा ही चैलेंज का विषय रहेगी। राहु पंचम भाव में होगा तो ऐसे इंसान को जल्दी-जल्दी धन कमाने की आदत पड़ जाएगी जिसकी वजह से वो ज्यादा मेहनत नहीं कर पाएगा। इससे बचने के लिए पंचमुखी हनुमान की छोटी सी तस्वीर लगा के रखिए।
राहु छठे भाव में होगा तो यह अचानक से बीमारी दुर्घटना के संकेत दे देता है। छठे भाव के राहु को सही करने के लिए पौधे लगाए
राहु सप्तम भाव में हो तो शादीशुदा जिंदगी में कोई न कोई डिफरेंस मियां-बीवी के बीच में आ जाता है। तो उस केस में 70 ग्राम की चांदी की ईंट लेनी है और उसको अपने गल्ले में धन स्थान में कहीं पे भी अपने सेफ रखें और कोशिश करिए कि पुष्य नक्षत्र वाले दिन ये ईंट लेके आए। इससे उपाय का प्रभाव कई गुना बढ़ जाएगा।