कौन सा ग्रह है आपकी सुंदरता का असली हीरो, जानिए यहां !

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Planet Of Beauty: क्या कभी आपने सोचा है कि कुछ लोगों के चेहरे पर एक अलग ही चमक होती है ? उनका आकर्षण सिर्फ सुंदरता तक सीमित नहीं होता, बल्कि उनका व्यक्तित्व भी लोगों को प्रभावित करता है। क्या यह केवल भाग्य या अच्छे जीन का परिणाम होता है ? ज्योतिष कहता है नहीं, आपकी खूबसूरती और आकर्षण में ग्रहों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। जन्म कुंडली में कुछ विशेष ग्रह ऐसे होते हैं जो व्यक्ति की शारीरिक सुंदरता, आभा और व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि कौन से ग्रह व्यक्ति को सुंदर बनाते हैं, उनकी भूमिका क्या होती है और कुंडली में उनकी स्थिति कैसी होनी चाहिए ताकि व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व और सुंदर चेहरा प्राप्त हो।

शुक्र ग्रह
जब भी बात सुंदरता की आती है तो सबसे पहले नाम आता है शुक्र ग्रह का। शुक्र को सौंदर्य, प्रेम, कला, विलासिता, और आकर्षण का ग्रह माना जाता है। कुंडली में शुक्र की शुभ स्थिति व्यक्ति को न सिर्फ सुंदर बनाती है बल्कि उसके व्यक्तित्व में एक आकर्षण भी पैदा करती है, जिससे लोग स्वतः उसकी ओर खिंचे चले आते हैं।

PunjabKesari Planet Of Beauty

 चंद्रमा
चंद्रमा व्यक्ति के मन, भावनाओं और चेहरे की चमक का कारक होता है। चंद्रमा को शांत, सौम्य और शीतल ग्रह माना जाता है। यदि चंद्रमा मजबूत स्थिति में हो तो वह व्यक्ति को चमकदार त्वचा, मोहक मुस्कान और सौम्यता प्रदान करता है। यह नारी सौंदर्य का विशेष प्रतिनिधि भी है।

PunjabKesari Planet Of Beauty

बुध
बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद, चतुराई और सौंदर्य की अभिव्यक्ति से जोड़ा जाता है। बुध व्यक्ति के हाव-भाव, बोलचाल और चेहरे के भावों को नियंत्रित करता है। बुध की मजबूत स्थिति व्यक्ति को आकर्षक, स्मार्ट और आत्मविश्वासी बनाती है। 

लग्न और लग्नेश
ज्योतिष में लग्न और उसका स्वामी लग्नेश व्यक्ति के शरीर, रंग, कद-काठी और संपूर्ण व्यक्तित्व के सूचक होते हैं। यदि लग्न में शुभ ग्रहों की दृष्टि हो और लग्नेश बलवान हो, तो व्यक्ति स्वाभाविक रूप से सुंदर और प्रभावशाली होता है।
PunjabKesari Planet Of Beauty

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News