Jhadi wale hanuman temple: हनुमान जी का ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां एक मंत्र के जाप से हो जाती हर मनोकमना पूरी

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Famous hanuman temple in Mathura: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के स्थित है। इसके साथ ही इस मंदिर के साथ कई अचंभित करने वाले रहस्य जुड़े हुई है। कहते हैं कि इस मंदिर में 6 महीने के अंदर ही बजरंगबली भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। ये ही भी कहा जाता है कि इस मंदिर में आज भी हनुमान जी साक्षात रूप में विराजमान है। रामायणकाल में जब पुल का निर्माण कार्य हो रहा था। निर्माण पूरा होने के बाद उस समय हनुमान जी गिरिराज पर्वत को लेकर ब्रजक्षेत्र से होकर गुजर रहे थे। अपने आराध्य का आदेश सुनते ही हनुमान जी ने गिरिराज पर्वत को ब्रज में ही उतार दिया। 

PunjabKesari Jhadi wale hanuman temple

जब हनुमान जी गिरिराज पर्वत को छोड़ कर वापस लौटने लगे तो गिरिराज जी ने हनुमान जी से कहा कि हनुमान आप मुझे छोड़ कर जा रहे हैं। मैं अब भगवान श्रीराम के दर्शन और उनकी सेवा से वंछित रह जाऊंगा। मुझे मेरे आराध्य के दर्शन कैसे होंगे? मैं उनके दर्शनों का अभिलाषी हूं। हनुमानजी ने गिरिराज जी का यह संदेश प्रभु श्रीराम तक पहुंचाया। इसके बाद द्वापर युग में इंद्रदेव के कहर से ब्रजवासियों को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गिरिराज जी को अपनी अंगुली पर उठाया। 

इस तरह गिरिराज जी को अपने आराध्य के दर्शन हुए। अपने आराध्य के दर्शन कर गिरिराज जी बहुत प्रसन्न हुए। हनुमान जी से आग्रह किया कि हनुमान आप मेरे बहुत प्रिय हो, इसलिए आप भी मेरे निकट ही निवास करो। तब हनुमान जी ने कहा कि गिरिराज तुम मेरे स्वामी द्वारा पूजित हो, इसलिए मैं आपके चरणों के अंतिम छोर में ब्रज के एक कोने में निवास करूंगा। तभी से ब्रजचौरासी कोस परिक्रमा के कोने में स्थित झाड़ियों में हनुमान जी वास करने लगे।

PunjabKesari Jhadi wale hanuman temple

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यहां हजारों वर्ष पूर्व तेज आवाज के साथ जमीन फटने से हनुमान जी की प्रतिमा स्वत प्रकट हुई थी। जिसे झाड़ियों से निकालने के लिये खुदाई कराई गई लेकिन समुद्र तल तक खुदाई होने के बाद भी जब प्रतिमा का सिरा नजर नहीं आया तो मूर्ति की स्थापना झाड़ियों में ही करा दी गई। इसके बाद से यहां पूजन कार्य शुरू हो गया और देखते ही देखते श्री हनुमान जी चमत्कारिक एवं दिव्य आलौकिक शक्तियों से प्रभावित होकर भक्तों का सैलाब जुड़ता चला गया। जहां आज प्रति वर्ष देश-विदेश के लाखों भक्त मन्दिर के दर्शन कर भक्ति से नमन करते हैं। श्री झाड़ी वाले हनुमान जी की अद्धभुत शक्तियों में कहा जाता है कि यहां हजारों भक्त उनकी चमत्कारिक घटनाओं का उल्लेख करने आते हैं। जिसमें एक घटना का उल्लेख करते हुए मिलता है कि कुछ बदमाश हनुमान जी प्रतिमा की बेशकीमती आंखों को चुराकर ले जा रहे थे कि मन्दिर प्रांगण से निकलते ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई और वो अन्धे हो गये। श्री झाड़ी वाले हनुमान जी के इस मंदिर के चमत्कार को देखकर लोग दूर-दूर से अपनी मनोकामना पूर्ण करने आते हैं। 

PunjabKesari Jhadi wale hanuman temple


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News