VIP दर्शनार्थियों के लिए नया मार्ग, अयोध्या राम मंदिर में तैयार हो रहा है भव्य मध्वाचार्य द्वार
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:05 AM (IST)
Ayodhya Temple VIP New Entrance: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार व्यवस्थाओं में सुधार कर रहा है। इसी क्रम में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत विशिष्ट दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश मार्ग को बदला जाएगा और परिसर में जल्द ही मध्वाचार्य द्वार का निर्माण शुरू होगा।
विशिष्ट दर्शनार्थियों के लिए नया मार्ग
राम मंदिर में विशिष्ट दर्शनार्थियों के लिए वर्तमान में जो रास्ता इस्तेमाल होता है, वह कभी-कभी मुख्य भीड़ के साथ मिल जाता है, जिससे भीड़ प्रबंधन में समस्या आती है। ट्रस्ट ने अब VIP और विशिष्ट साधु-संतों के लिए एक अलग और विशेष प्रवेश मार्ग बनाने का निर्णय लिया है। यह नया मार्ग मंदिर परिसर के भीतर ही बनाया जाएगा, जिससे VIP दर्शनार्थी बिना किसी बाधा या भीड़ के सीधे दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।
मध्वाचार्य द्वार का निर्माण
ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार, राम जन्मभूमि परिसर में 'मध्वाचार्य द्वार' का निर्माण अगले पंद्रह दिनों (एक पखवारे) के भीतर शुरू हो जाएगा। यह द्वार रामानंदी संप्रदाय के प्रसिद्ध चार द्वारों (रामानुजाचार्य, निम्बार्काचार्य, वल्लभाचार्य, और मध्वाचार्य) में से एक होगा। पहले दो द्वारों का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, और अब मध्वाचार्य द्वार के निर्माण से राम मंदिर परिसर में प्रवेश की व्यवस्था और भी अधिक सुव्यवस्थित और धार्मिक रूप से पूर्ण हो जाएगी।
व्यवस्था में सुधार का लक्ष्य
इन परिवर्तनों का मुख्य उद्देश्य मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और विशिष्ट अतिथियों, दोनों के लिए दर्शन प्रक्रिया को अधिक सुचारु, आरामदायक और सुरक्षित बनाना है। ट्रस्ट का प्रयास है कि राम भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और धार्मिक व्यवस्थाएं भी उच्च कोटि की बनी रहें।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
