श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और श्री तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित करने की अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:32 AM (IST)
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): पंजाब के राज्यपाल ने एक अधिसूचना जारी करके राज्य के 3 शहरों श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और श्री तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित कर दिया है। 9वें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में बुलाए गए पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार ने इन 3 शहरों को पवित्र शहरों का दर्जा दिया था।
अधिसूचना में आबकारी विभाग के प्रशासनिक सचिव से कहा गया है कि वह अमृतसर की पुरानी वॉल्ड सिटी तथा श्री आनंदपुर साहिब व तलवंडी साबो की म्युनिसिपल लिमिट्स के अंदर शराब की बिक्री व प्रयोग को रोकें। इसी तरह से स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव से कहा गया कि वह अमृतसर की पुरानी वॉल्ड सिटी, श्री आनंदपुर साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब की म्युनिसिपल लिमिट्स के अंदर सिगरेट, तम्बाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों के प्रयोग व बिक्री को रोकने के लिए आदेश जारी करें।
इसी तरह से पशुपालन विभाग के प्रशासनिक सचिव से कहा गया कि वह अमृतसर की पुरानी वॉल्ड सिटी, श्री आनंदपुर साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब की म्युनिसिपल लिमिट्स के अंदर मीट की बिक्री व प्रयोग को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं व आदेश जारी करें।
