श्री जिनेन्द्र भक्त मंडल मामा का बाजार द्वारा निकाली गई भव्य बिनोली यात्रा

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 09:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ग्वालियर: जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ जी के गृहस्थ अवस्था में नेमिकुमार की बारात का आयोजन 6 अगस्त 2024 को किया गया। इस उपलक्ष्य पर श्री जिनेन्द्र भक्तमंडल द्वारा मामा का बाजार से भव्य बिनोली यात्रा गाजे-बाजों के साथ निकाली गयी। जिसमें रथ पर सवार नेमिकुमार जी का जगह-जगह स्वागत किया गया एवं गोद भराई की रस्म की गयी। बिनोली यात्रा का समापन मांधवगंज जैन मंदिर पर किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन श्री जिनेन्द्र भक्तमंडल के अध्यक्ष श्री अशोक जैन (एल.आई.सी) एवं महामंत्री श्री राजीव जैन जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिनेन्द्र भक्त मंडल के श्री महेंद्र जैन, कैलाश (कपड़े वाले), अरुण जैन (मास्टर), धर्मेन्द्र, संदीप, अंकित, प्रमोद, आनंद, जितेंद्र, कैलाश, शुभम, दिलीप जैन,आदि सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग किया गया। श्री जिनेन्द्र भक्त मंडल के मार्गदर्शक श्री संजय जैन जी द्वारा नेमिकुमार के परिजनों का तिलक व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रारंभ में ऋषभ धर्मशाला मामा का बाजार में श्रीमती प्राची जैन एवं अजीतनाथ महिला मण्डल द्वारा मंगलाचरण किया गया एवं विहर्ष बहुमंडल द्वारा नेमिकुमार जी की गोदभराई की रस्म की गयी ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री पारस जैन, अनुपम चौधरी, अंबरीष जैन, सुरेश चन्द्र जैन (पूर्व सी.एम.ओ), चंद्रप्रकाश पंडित जी, मोहनलाल जैन, आरसी जैन, दिनेश जैन (बी.जे.पी), बसंत जैन आदि सम्माननीय वरिष्ठजनों के साथ सकल जैन समाज की उपस्थिति रही ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News