Kanchi Kamakoti Peetham: कांची कामकोटि पीठ के नए कनिष्ठ शंकराचार्य बने श्री सत्य चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कांचीपुरम (तमिलनाडु) (प.स.): पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के ऋग्वेद के विद्वान श्री सत्य चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती शंकराचार्य को बुधवार को यहां एक भव्य धार्मिक समारोह में प्राचीन कांची कामकोटि पीठ के कनिष्ठ धर्माचार्य के रूप में नियुक्त किया गया।
कांची मठ में परंपरा के अनुसार संन्यास लेने से पहले गणेश शर्मा द्रविड़ के नाम से जाने जाने वाले 25 वर्षीय आचार्य को मठ ने वर्तमान संत श्री विजयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के उत्तराधिकारी के रूप में मान्यता दी।
यह ऐतिहासिक आयोजन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ जिसमें देश भर से संत शामिल हुए। संन्यास दीक्षा महोत्सव के दौरान श्री विजयेंद्र सरस्वती ने डुड्डू सत्य वेंकट सूर्य सुब्रमण्यम गणेश शर्मा द्रविड़ को ‘सत्य चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती शंकराचार्य’ नाम दिया। इसके बाद उनका कांची कामकोटि पीठ के 71वें शंकराचार्य के रूप में अभिषेक किया गया।