Manimahesh kailash: जानें, शिव जी के विवाह से जुड़ी मणिमहेश कैलाश और उसकी रहस्यमय महिमा

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 03:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Manimahesh kailash: भारत में वैसे तो शिव जी के कई अद्भुत और सुंदर मंदिर देखने को मिलते हैं। इन्हीं में से एक भगवान शिव का निवास स्थान कहे जाने वाला मणिमहेश कैलाश है। मणिमहेश कैलाश हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले में स्थित एक पवित्र तीर्थ स्थल है, जिसे मणिमहेश पर्वत या मणिमहेश कैलाश कहा जाता है। हर साल शिव जी के हजारों भक्त पूरी श्रद्धाभाव के साथ  मणिमहेश कैलाश की यात्रा करने जाते हैं। यह स्थान समुद्र तल से लगभग 5,653 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मान्यता है कि देवों के देव महादेव और माता पार्वती से विवाह के पूर्व इस कैलाश को बनाया था। तो आइए जानते हैं इस कैलाश से जुड़े रहस्य के बारे में-

PunjabKesari Manimahesh kailash

मणिमहेश झील का पौराणिक महत्व
मान्यता है कि भगवान शिव ने विवाह से पूर्व इस स्थान पर तपस्या की थी और यहीं पर उन्होंने मां पार्वती के साथ विवाह के बाद निवास किया था। मणिमहेश शब्द का अर्थ है- मणि और महेश है। मानसरोवर की तरह यह झील भी अत्यंत पवित्र मानी जाती है। कहा जाता है कि भगवान शिव के शीश पर विराजमान मणि की चमक इस झील में कभी-कभी दिखाई देती है। माना जाता है कि जो लोग  मणिमहेश यात्रा करते हैं। उनके पापों का नाश और मोक्ष की प्राप्ति है।

PunjabKesari Manimahesh kailash

मणिमहेश कैलाश यात्रा
मणिमहेश कैलाश का संबंध देवों के देव महादेव और माता पार्वती से जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि जब भगवान शिव ने मां पार्वती से विवाह किया तो विवाह के बाद वे मणिमहेश कैलाश पर आकर तपस्या और ध्यान में लीन हो गए। यह स्थान उन्हीं का एक दिव्य निवास माना जाता है। हर साल शिव जी के हजारों भक्त मणिमहेश कैलाश यात्रा करने आते हैं। यह यात्रा भरमौर से शुरू होती है। यहां से श्रद्धालुओं को 13 किलोमीटर आगे पैदल यात्रा करना पड़ता है। हर साल भाद्रपद माह में लाखों श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर निकलते हैं। 2025 में मणिमहेश कैलाश यात्रा 26 अगस्त से शुरु होगी।

PunjabKesari Manimahesh kailash


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News