त्यौहार:  24 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 08:07 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी पौष प्रविष्टे 10, पौष शुक्ल तिथि षष्ठी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 3 (पौष) को होकर समाप्ति विक्रमी पौष प्रविष्टे 16, पौष शुक्ल तिथि द्वादशी, शनिवार को होगी।


पर्व दिवस तथा त्यौहार: 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, 25 दिसंबर क्रिसमस (क्रिश्चियन), पं. मदन मोहन मालवीय तथा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस, श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य तथा ज्ञानी जैल सिंह पुण्यतिथि, 26 दिसंबर शहीद ऊधम सिंह जन्मदिवस, जोड़ मेला श्री फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) प्रारंभ, 29 दिसंबर पुत्रदा एकादशी व्रत, 30 दिसंबर शनि प्रदोष व्रत, ग्यारहवीं शरीफ (मुस्लिम)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News