पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भारत-पाक में बंद हुआ त्यौहारों पर मिठाई का आदान-प्रदान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए अब दोनों देशों के बीच किसी भी त्यौहार पर मिठाई और शुभकामनाएं देने की परंपरा समाप्त हो गई। पाकिस्तान की पिछली कार्यवाहक सरकार में राष्ट्रीय व धार्मिक त्यौहारों पर मिठाइयों व उपहारों का आदान-प्रदान किया जाता था। अब नई सरकार के आने से यह सिलसिला बंद हो गया है।

इस बार ईद-उल-फितर पर दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को मिठाई या शुभकामनाएं नहीं दीं। होली पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स और बी.एस.एफ. के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। इससे पहले कई वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) और पाकिस्तानी रेंजर्स किसी भी धार्मिक और राष्ट्रीय त्यौहारों पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं और मिठाइयां देते थे।

अगस्त, 2019 से भारत व पाकिस्तान के बीच संबंध और खराब हो गए जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त कर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News