आज का पंचांग- 30 अप्रैल, 2024

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 06:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वैशाख कृष्ण तिथि षष्ठी (प्रात: 7.06 तक) तथा तदोपरांत तिथि सप्तमी (जो क्षय हो गई है)। 

विक्रमी सम्वत् : 2081, वैशाख प्रविष्टे 18, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1946, दिनांक : 10 (वैशाख), हिजरी साल 1445, महीना शव्वाल, तारीख 20, सूर्योदय : प्रात: 5.48 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.03 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा (30 अप्रैल- 1 मई मध्य रात 4.09 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र श्रवण , योग : साध्य (रात 10.24 तक) तथा तदोपरांत योग शुभ, चंद्रमा :  धनु राशि पर (प्रात: 10.37 तक) तथा तदोपरांत मकर राशि पर प्रवेश करेगा, भद्रा रहेगी (प्रात: 7.06 से लेकर सायं 6.26 तक)। दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए, राहूकाल: बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक। 

PunjabKesari Panchang

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-

PunjabKesari Panchang
सूर्य मेष में
चन्द्रमा धनु में
मंगल मीन में
बुध मीन में
गुरु मेष में
शुक्र मेष में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में

PunjabKesari Panchang


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News