Daily Horoscope: इन राशि वालों पर बरसेगी मां ब्रह्माचारिणी की कृपा
punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल कम करना ठीक रहेगा।
वृष: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी काम तैयारी के बगैर हाथ में लेना सही न होगा, मन भी टैंस रहेगा।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क: राजकीय कामों को हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, बड़े लोगों में आपकी पैठ बढ़ेगी तथा आपकी बात ध्यान से सुनी जएगी।
सिंह: धार्मिक तथा सामाजिक काम हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, इरादों में मजबूती, स्कीमें, प्रोग्राम भी मैच्योर होंगे।
कन्या: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट का करना ठीक रहेगा, लिखत-पढ़त का काम भी आंखें खोल कर करें।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी होगी।
वृश्चिक: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों, सरगर्मियों पर नजर रखनी जरूरी, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।
धनु: आम सितारा मजबूत, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, इरादों में मजबूती, मोरेल बूस्टिंग भी बनी रहेगी।
मकर: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने में घबराहट महसूस करेंगे।
कुम्भ: किसी काम को सुलझाने के लिए किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग इफैक्टिव सिद्ध हो सकता है, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
मीन: व्यापार कारोबार में लाभ, किसी उलझे रुके कारोबारी काम को सुलझाने के लिए आपकी भागदौड़ तथा मेहनत अच्छा रिजल्ट दे सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा

पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए